RCB VS KKR : आरसीबी को हराकर बुलंद हुए केकेआर के होसलें, जीत के बाद नितीश का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी का किया मार्गदर्शन
RCB VS KKR : आरसीबी को हराकर बुलंद हुए केकेआर के होसलें, जीत के बाद नितीश का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी का किया मार्गदर्शन

RCB VS KKR : आईपीएल 2023 का 36 वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें आरसीबी और केकेआर के बीच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जिसमें उसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम असफल रही और केकेआर ने मुकाबले को 21 रनों के साथ जीत लिया।

Read More : RCB VS KKR: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी केकेआर और आरसीबी, इस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

जीत के बाद नितीश राणा ने दिया बड़ा बयान

पिछले 3-4 मैचों में मैं टॉस में एक ही बात कहता रहा हूं – अगर हम सामूहिक रूप से अच्छा खेलते हैं, तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा। हमारे हालात में इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में काफी जज्बे की जरूरत होती है। विश्वास हमेशा से रहा है कि हम वापसी करेंगे। हम बोर्ड पर एक अंक रखना चाहते थे। लगा कि यह दूसरी पारी में टर्न लेगा क्योंकि ओस ज्यादा नहीं थी।

यह ज्यादा टर्न नहीं हुआ लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की। जब भी मैंने उनसे (सुयश शर्मा) बात की है, उन्होंने हमेशा हाथ ऊपर किया है। वह कहता है कि मैं काम करूंगा। उनके लिए हमारा संदेश है कि यह मत देखो कि तुम्हारे खिलाफ कौन बल्लेबाजी कर रहा है, बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दो।

केकेआर ने जीता मुकाबला

केकेआर ने आरसीबी के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा है टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए जेसन रॉय जहां अर्धशतकीय पारी खेली है। तो वहीं 29 गेंदों में 56 रन बनाने का काम किया टीम के लिए एंड जगदीश ने 29 गेंदों पर 27 रन बनाए वहीं वेंकेटेशया ने 26 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली 3

कप्तान नितीश राणा अपना अधिक शतक बनाने से चूके और 21 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 1 रन तो वही रिंकू सिंह 18 रनों पर नाबाद रहे वही बात अगर आरसीबी की तरफ से गेंदबाजों की करें तो मोहम्मद सिराज ने एक विकेट वानिंदू हसारंगा ने 2 विकेट और विजय कुमार ने भी 2 विकेट लेने का काम किया।

Read More : CSK VS KKR : “मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा….”, केकेआर से जीत के बाद धोनी ने दिया बड़ा भावुक बयान, कही ये बड़ी बात