भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के लिए एक खिलाड़ी ने पदार्पण किया है। जी हां यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल है, जो T20I क्रिकेट में भारत के लिए पदार्पण कर रहे हैं। इसके साथ ही इसी दौरे पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण करते हुए शानदार शतकीय पारी डेब्यू टेस्ट के दौरान जड़ी थी। यशस्वी जयसवाल को विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह मौका मिला है।
पांच मैचों की इस सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम में तीसरे मुकाबले के लिए कई बदलाव किए गए हैं। पहला बदलाव तो ईशान किशन के स्थान पर ओपनिंग के लिए यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है, वही कुलदीप यादव की वापसी के चलते रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ा है क्योंकि कुलदीप पहला मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे, लेकिन अब आपको फिर से एक बार कुलदीप और चहल की जोड़ी मैदान पर नजर आएगी, इसके साथ ही अक्षर पटेल भी इस टीम में शामिल है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार के नाम शामिल है।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 में ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टर चेज, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैककॉय के नाम शामिल है।