IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज मैच में अचानक आया बड़ा ब्लंडर, मैदान पर उतरकर टीमों को लौटना पड़ा वापस, कभी नहीं देखा गया ऐसा नजारा

IND vs WI : क्रिकेट मैच के दौरान गलतियां होना तो एक साधारण सी बात बन गई है, मैदान पर अक्सर कई तरह की गलतियां होती रहती हैं। कहीं बल्लेबाजों से तो कहीं गेंदबाजों से, तो कहीं फील्डरों और अंपायर से भी गलतियां हो जाती हैं। यह सब गलतियां ऐसी होती है जो गेंद और बल्ले के एक्शन के दौरान घटित होती रहती हैं। इसके अतिरिक्त कभी-कभी फ्लड लाइट्स भी खराब हो जाती है लेकिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में जैसा ब्लंडर नजर आया, वह शायद कभी किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं हुआ होगा। एक ऐसी गलती जिसकी वजह से मैच की शुरुआत करने में देर हो गई। इस गलती के कारण टीमों को वापस डग आउट लौटना पड़ा और वह गलती थी 30 गज का घेरा ना बनाना।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडेंस में तीसरा मैच भारतीय समय अनुसार रात्रि 8:00 बजे से शुरू होना था, जिसका टॉस 7:30 बजे शुरू हो चुका था। इस मुकाबले में भारतीय टीम का पहले गेंदबाजी करना निश्चित था, अपने निर्धारित समय से कुछ ही मिनट पहले दोनों टीमों के बल्लेबाज मैदान पर पहुंच गए, इसके अतिरिक्त अंपायर भी मैदान पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने जो देखा उसे देख वह आश्चर्यचकित हो उठे।

ग्राउंड स्टाफ‌‌ में हुआ बड़ा ब्लंडर

प्रत्येक मैच के शुरू होने से पहले 30 गज के दायरे पर एक घेरा बनाया जाता है, जिसके आधार पर ही पावर प्ले के दौरान फील्डरों की लिमिट होती है। यह प्रत्येक मैच का एक मुख्य हिस्सा होता है, लेकिन इस दौरान सबसे अधिक चौंकाने वाली बात यह रही, कि प्रोविडेंट स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ इस मुख्य पहलू को ही भूल गया ,जिसका परिणाम यह हुआ कि अंपायर को बीच मैदान से सभी खिलाड़ियों को वापस लौटाना पड़ा, और ग्राउंड स्टाफ से तुरंत इसे दुरुस्त करने के लिए कहा, जिसके चलते मैच शुरू होने में लगभग 3 -4 मिनटों की देरी हो गई।

इससे पहले कुछ ऐसा ही ब्लंडर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में नजर आया था, जब 30 यार्ड के सर्किल को‌ लेकर एक बड़ी गलती हो गई थी। रावलपिंडी में खेले गए उस मैच के दौरान कुछ ओवर खेलने के बाद यह बात समझ आई, कि सर्कल की नाप ही गलत ली गई है, फिर बीच मैदान मैच रोककर उसे ठीक किया गया था।

रविचंद्रन अश्विन ने उठाए सवाल

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस गलती के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड को निशाने पर लिया है । उन्होंने एक ट्वीट में लिखा इन्हीं कारणों के चलते (कैरेबियन दौरा) करना कोई आसान काम नहीं होता। इसके साथ अश्विन ने यह भी कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर इन कारणों से आपको अलर्ट रहना पड़ता है और हमेशा उन चीजों के लिए भी तैयार रहना पड़ता है जिनकी कभी उम्मीद ना की जा रही हो।

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव

अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी। इसके साथ ही इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं, एक तो युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को T20 अंतर्राष्ट्रीय में पदार्पण करने का मौका मिल सका, जी हां ईशान किशन के रिप्लेस पर उन्हें टीम में मौका दिया गया है। वही कुलदेवी यादव भी फिट होकर अपनी वापसी करने में कामयाब रहे, जिसके चलते रवि बिश्नोई को बाहर बैठना पड़ा।

Read Also:-Ravichandran Ashwin ने गेंदबाज को लेकर कही ऐसी बात ” बहुत जलन होती है जब मैं उसे खेलते ….”