CSK VS KKR : "मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा....", केकेआर से जीत के बाद धोनी ने दिया बड़ा भावुक बयान, कही ये बड़ी बात
CSK VS KKR : "मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा....", केकेआर से जीत के बाद धोनी ने दिया बड़ा भावुक बयान, कही ये बड़ी बात

CSK VS KKR : बेंगलुरु के इडन गार्डन में आज आईपीएल का 33 वां मुकाबला खेला गया जहां घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सीएसके टीम बड़ी चुनौती बन कर खड़ी हुई थी। जहां पर कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया तो वही 20 ओवर में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए इस लक्ष्य का पीछा करने में केकेआर की टीम नाकामयाब रही और सीएसके ने मुकाबले को 49 रनों के साथ जीत लिया।

Read More : CSK VS SRH : हैदराबाद को अपने घर में शिकस्त देने के लिए पूरी तरह से तैयार है धोनी की सीएसके, इस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

जीत के बाद धोनी ने दिया बड़ा बयान

“मैं सिर्फ समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए भीड़ को बहुत-बहुत धन्यवाद। तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं तो बीच में स्पिनर हैं। एक तरफ का विकेट छोटा था इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी। उनके पास काफी पावर हिटर हैं”

युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“इसलिए हमें विपक्ष को सम्मान देना था। मेरा फंडा साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता। आप बस आगे बढ़ें और युवाओं को प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें। हम भाग्यशाली रहे हैं कि आने वाले सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। (रहाणे पर) हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने देते हैं जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है।

उसे स्वतंत्रता दो, उसे सर्वश्रेष्ठ स्थान दो। टीम के माहौल में, दूसरों को अधिक सहज होने की अनुमति देने के लिए किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है।”

सीएसके जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए चने की शुरुआत काफी ज्यादा अच्छी हुई। बता दें कि जहां टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 35 रन बनाए तो वही डेमोन कौन बे ने 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया। तो वही जडेजा 18 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए धोनी 2 रनों पर नाबाद तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा यानी के 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वही अगर बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने एक कुलवंत ने दो विकेट तो वही सुरेश शर्मा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read More : CSK VS RR : “मैं अपनी ताकत की आजमाइश…”, RR के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद भड़के धोनी, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा