IND vs WI : कुलदीप यादव की चाल के आगे निकोलस पूरन हुए लाचार, ऐसे फंसे फिरकी में की गेंद तक छूने में रहे नाकाम

IND vs WI : वेस्टइंडीज टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में निकोलस पूरन का नाम शामिल है। जब वह बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं, तो गेंदबाज थर-थर कांपने लगते हैं। किसी भी टीम के जबड़े से मैच छीनने की निकोलस पूरन में काबिलियत मौजूद है। भारतीय टीम अभी पिछले मैच के दौरान निकोलस पूरन का यह आक्रामक रूप देख चुकी है। लेकिन तीसरे मैच में निकोलस पूरन अपनी बल्लेबाजी की धाक जमा पाएं, उससे पहले ही कुलदीप यादव ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

कुलदीप की फिरकी में निकोलस पूरन ऐसी बुरी तरह से फंस गए की गेंद तक को छूने में नाकाम रहे, और मायूस होकर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। निकोलस पूरन का बाहर होना वेस्टइंडीज टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हुआ‌ है।

वहीं कुलदीप यादव इस मैच के दौरान काफी बेहतरीन और शानदार गेंदबाजी करते नजर आए और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसाए रखा। इस मैच के दौरान कुलदीप यादव ने अपने कोटे के चार ओवरों में 28 रन देकर तीन विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ-साथ दूसरे मैच में कुलदीप चोट के चलते खेलने में असमर्थ रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव के इस मैच में आने से टीम को काफी फायदा हुआ है।

पूरन को फसाया जाल में

निकोलस पूरन को आउट करने से पहले कुलदीप को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। 13 वां ओवर फेंक रहे कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर निकोलस पूरन लॉन्ग ऑंन पर लंबा छक्का जड़ते नजर आए हैं उन्होंने यह शॉट आगे निकल कर मारा उसके बाद अगली गेंद पर फिर निकोलस पूरन ने चौका जड़ दिया लेकिन कुलदीप यादव ने इसका बदला अपने अगले ओवर में ही ले लिया

क्योंकि उन्हें यह मालूम था कि अब पूरन क्या करेंगे तो 15वां ओवर फेंकने उतरे कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन को पवेलियन लौटा दिया क्योंकि निकोलस पूरन आगे निकलकर शॉट मारने के मूड में थे जिसे कुलदीप यादव ने पहले ही भांप लिया था, उन्होंने अपनी गेंद की लैंध में बदलाव किया।जिसके चलते पूरन इस पर पूरी तरह से बीट हो गए जिसके चलते संजू सैमसंग ने उन्हें स्टंप कर दिया निकोलस पूरन 12 गेंद पर 20 रन बनाने में कामयाब रहे।

कप्तान ने मचाया तहलका

बीच के ओवरों में कुलदीप यादव ने युज़वेंद्र चहल के साथ मिलकर रन रेट को नियंत्रण में रखा, लेकिन विडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल द्वारा आखिरी ओवर में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया गया। पॉवेल 19 ओवर में 40 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें 3 छक्के और एक चौका भी मौजूद था, जोकि इस सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

Read Also:-IND vs WI :- सूर्या – तिलक के तूफान के आगे वेस्टइंडीज को टेकने पड़े घुटने, भारत को 7 विकेट से T20 में मिली जीत