IND vs WI :- निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजों की करी जमकर कुटाई, Live मैच में लेफ्टी से राइटी बनकर किया तूफानी प्रदर्शन

IND vs WI :- भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 अगस्त मंगलवार को पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को काफी बेहतर शुरुआत मिली। वही इस सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव के ओवर का जवाब दे रहे थे। इसके बाद उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

निकोलस पूरन ने करी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह भारत के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के दौरान आक्रामक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तीसरे टी-20 मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिसका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव के ओवर पर जमकर प्रहार किया। वह पारी के 13वें ओवर पर आक्रामक प्रदर्शन करते नजर आए। कुलदीप के ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जोरदार छक्का जड़ दिया, इसके बाद अगली गेंद पर वह लेफ्टी नहीं बल्कि राइटी बनाकर एक्स्ट्रा कवर पर 1 बाउंस के साथ चौके जडते नजर आए। निकोलस पूरन का यह रूप देख गेंदबाज भी दंग रह गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेहतरीन फार्म में चल रहे निकोलस पूरन

T20 सीरीज में निकोलस पूरन‌ ने घातक बल्लेबाजी की, पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ वह 41, 67 और 20 रनों की पारी खेलते नजर आए। हालांकि तीसरे मुकाबले में निकोलस पूरन 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए।

निकोलस पूरन तीन मुकाबले में 42, 76 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से सात छक्के और 10 चौक जड़े गए। इस सीरीज में निकोलस पूरन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज है, वहीं तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का नाम आता है जो तीन मैचों में 90 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs WI :- सूर्या – तिलक के तूफान के आगे वेस्टइंडीज को टेकने पड़े घुटने, भारत को 7 विकेट से T20 में मिली जीत