IND vs WI 3rd ODI : अक्षर पटेल ने हार्दिक पांड्या के विश्वास की रखी लाज, 16 गेंदों में ही कर दिखाया कारनामा

IND vs WI 3rd ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही हैं। जिसके दो मैचों में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वही दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार इसलिए बहुत अधिक खली थी, क्योंकि कप्तान हार्दिक पांडया द्वारा कुछ ऐसी गलतियां हुई जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था।

इसमें एक सबसे बड़ी गलती हार्दिक पांड्या से यह हुई थी कि उन्होंने अक्षर पटेल से कोई भी ओवर नहीं कराया, लेकिन तीसरे T20 मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी गलती में सुधार करते हुए अक्षर पटेल को मौका दिया और अक्षर पटेल भी दिए गए मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए मात्र 16 गेंदों पर कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। फिर चाहे उनके सामने बाएं हाथ का ही बल्लेबाज क्यों ना मौजूद हो।

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या द्वारा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई गई, जिसका मुख्य कारण उन्होंने बताया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन जिस समय बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए स्पिनरों को रोटेट करना कोई आसान काम नहीं था। हालांकि हार्दिक का डर भी सही था क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ बाएं हाथ के गेंदबाज का वह इस्तेमाल नहीं करना चाहते थे।

हार्दिक ने गलती में किया सुधा3र

हार्दिक ने अपने इस फैसले से सबको आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि हर किसी के मन में यही सवाल था कि अब तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल का कैसे इस्तेमाल करेंगे। इस तीसरे मैच में भारतीय टीम को सबसे पहले गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा, जिसके चलते हार्दिक पांड्या ने अपनी गलती में सुधार करते हुए तीसरे ओवर में ही अक्षर पटेल को अटैक पर लगा दिया और भारतीय स्पिनरों को तनिक भी निराश नहीं किया।

अक्षर ने भरोसे की बचाई लाज

हार्दिक पांड्या द्वारा दिखाए गए भरोसे पर अक्षर पटेल खरे उतरे, उन्होंने दो ओवर बेहद किफायती निकाले और तीसरे ओवर की चौथी गेंद यानी 16वीं गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स का विकेट हासिल कर लिया। कुल मिलाकर अक्षर पटेल चार ओवरों के स्पेल पर मात्र 24 रन ही खर्च कर सके और टीम के लिए जीत हासिल कर ली।

Read Also:-IND vs WI :- सूर्या – तिलक के तूफान के आगे वेस्टइंडीज को टेकने पड़े घुटने, भारत को 7 विकेट से T20 में मिली जीत