CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात
CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात

CSK VS MI : आईपीएल के सबसे ऐतिहासिक भिड़ंत यानी कि आज मुंबई और चेन्नई के बीच में मुकाबला देखने को मिली। 8 अप्रैल की रात को वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच में शानदार भिड़ंत हुई। जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 7 विकेट शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया तो वही टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 158 रनों का लक्ष्य चेन्नई को दिया। अजिंक्य की शानदार पारी के दम पर चेन्नई ने अपने नाम कर लिया।

Read More : DC VS GT : गुजरात की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम,GT ने 6 विकेट से जीता आईपीएल का दूसरा मुकाबला

CSK – अजिंक्य रहाणे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

सीएसके के लिए आज महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेसेंटशन में कहा कि,

वास्तव में मजा आया, मुझे टॉस से पहले पता चला। मोईन अस्वस्थ था। और फ्लेम ने मुझे बताया कि मैं खेल रहा था। घरेलू सीजन अच्छा रहा। मैं सिर्फ अपना आकार बनाए रखने की कोशिश करता हूं। टाइमिंग पर ध्यान दें। यह आपके बारे में है कि आपको यह महसूस करना है कि आप एक मैच खेल रहे हैं। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और आपको पता नहीं चलता कि आपको कब मौका मिल जाए।

मैंने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं खेला है

खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

मुझे वानखेड़े में खेलने में हमेशा मजा आता है। मैंने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं खेला है। मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं। माही भाई और फ्लेमिंग की खास बात यह है कि वे सभी को आजादी देते हैं। माही भाई ने मुझे अच्छी तैयारी करने को कहा।

रहाणे की हुई दमदार वापसी

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत कोई खास नहीं हुई क्योंकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे थे लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में नंबर 3 पर आए अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से पस्त कर दिया 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जोड़ने का काम किया जो आईपीएल दो हजार तक की सबसे तेज थी अपनी पारी को आगे रखते हुए खिलाड़ी ने 27 रन बनाने का काम किया था।

वहीं चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उनका साथ देने का काम कर रहे। 82 रनों के संयुक्त तौर पर रहाणे के आउट हो जाने के बाद उन्होंने शिवम दुबे के साथ 28 रनों के साथ 43 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। बता दें आखरी में ऋतुराज 40 रन पर नाबाद रहे तो वहीं चेन्नई की टीम ने सात विकेट शेष मुकाबले को अपने नाम किया

Read More : MI VS CSK : सीएसके की तूफानी आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, चेन्नई ने 7 विकेटों से जीता मुकाबला