"यह बहुत मजेदार था, खेलने के लिए... " लीग का पहला मुकाबला जीतकर मेग लेंगिंग ने पढ़े अपनी टीम की खिलाड़ियों के कसीदें

रविवार यानी कि 5 मार्च को महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला डबल हेडेड मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना दोपहर 3:30 से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुरू हुआ था। वहीं बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

लेकिन उनके लिए यह निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ। क्योंकि दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करते हुए जहां आरसीबी को 223 रनों का पहाड़ जमा लक्ष्य दिया तो वही जवाब में आरसीबी इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब साबित हुई और टीम को 60 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Read More : WPL: पुणे के अनाथालय की ‘लैला’ बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला

मेग लेंगिंग ने बयान

महिला आईपीएल में आरसीबी को करारी पटखनी देने के बाद मेग लेंगिंग बयान देते हुए बताया कि

“यह बहुत मजेदार था, खेलने के लिए शानदार स्थल और भीड़ अद्भुत थी। उम्दा माहौल। हम गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन बल्लेबाजी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे। शेफाली को दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आया। बहुत मज़ा आया, हम हर समय मुस्कुरा रहे थे। “

जिनके साथ आप अन्यथा नहीं खेलते

दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि –

“इस प्रतियोगिता के बारे में यही सबसे अच्छी बात है, आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जिनके साथ आप अन्यथा नहीं खेलते। हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है लेकिन यह इतना अच्छा विकेट था इसलिए हमें पता था कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी है। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना शानदार है।”

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया बड़ा लक्ष्य

आरसीबी के कप्तान ने स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है तो वहीं उनका यह निर्णय उनके लिए बहुत ही गलत साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लेंगिंग ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 गेंदों पर 162 रनों की बेहतरीन साझेदारी की शेफाली ने 35 गेंदों पर 84 रन बनाए

उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए का सामना करते हुए 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 छक्के लगाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की पारी को मारिजान कैप और जेमिमा रोड्रिग्ज ने संभाला दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की साझेदारी की। बता दें कि मारिजान ने जहां 17 गेंदों पर 39 और जेमिमा ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

Read More : WPL 2023 Auctions : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस टीम का हिस्सा बनी भारतीय महिला टीम की कप्तान