पुणे के अनाथालय की 'लैला' बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला
WPL: पुणे के अनाथालय की 'लैला' बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला

4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने वाली है। इस लीग में लखनऊ की टीम यूपी वॉरियर्स के नाम से खेलती हुई नजर आएगी। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने अनाथालय की लैला को अपना मेंटर बनाया है। यह वही महिला हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर अपने नाम का परचम लहराया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की शानदार ऑलराउंडर में से एक मानी जाती हैं। हालांकि सभी लोग इनके बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है चलिए बताते हैं।

Read More : क्या सच में महिला IPL से टीम इंडिया को होगा फायदा, दो टूक में अंजुम चोपड़ा ने दिया जवाब

आखिर कौन है लैला

दरअसल आपको बता दे कि लिसा के असली मां बाप ने पुणे के श्रीवत्स अनाथालय के सामने छोड़ दिया था। बताया जाता है कि गरीबी के चलते उन्होंने ऐसा किया उस अनाथालय ने लिसा को लैला का नाम दिया। जहां बाद में भारतीय मूल के डॉक्टर खान और उनकी पत्नी ने उनको रख लिया और फिर उस दंपत्ति नहीं 12 वर्षीय लैला को नया नाम लिया और अब लैला 42 साल की हो चुकी हैं।

कुछ इस तरह मिली पहचान

दरअसल लैला ने साल 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और फिर धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में अपना नाम का परचम लहराने लगी। आपको बता दें कि लैला ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 8 टेस्ट 125 वनडे और ट्वंटी-20 मुकाबले खेले हैं जहां वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 2728 रन दर्ज हैं तो वहीं 146 उन्होंने विकेट भी लिए हैं।

कमेंट्री करती हुई दिखाई देती हैं लैला

साल 2013 में लैला ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद उन्होंने कमेंट्री में अपनी किस्मत आजमानी शुरू कर दी और एक अलग पहचान बनाई कि 12 साल तक अनाथालय में समय बिताने के बाद जब इसकी जानकारी लोगों तक पहुंच गई तो जुलाई 2022 को उन्होंने ट्वीट किया था कि 12 साल बाद उन्हें उसी अनाथालय में आना सच में काफी भावुक कर देने वाला है। उन्हें आज भी वहीं स्टाफ मिला जो उन्होंने 12 साल की उम्र में देखा था।

Read More : WPL Auction 2023: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी पर लगी करोड़ों की बोली, खिलाड़ी को खरीदने के लिए इस टीम ने खाली किया पर्स