KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR VS RCB : दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में अपनी पहली जीत को दर्ज किया है। प्रतिष्ठित ईडन गार्डन के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 81 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। तो वही केकेआर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया तो वही शार्दुल ठाकुर ने भी 68 रन देकर अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और युवा सुरेश वर्मा ने एक के बाद एक विकेट लेने का काम किया।

Read More : “ धोनी, कोहली और सौरव गांगुली को तो मैं ….” केकेआर का कप्तान बनते ही नीतीश राणा ने बोले बड़े बोल, कह डाली ये बड़ी बात

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा का बड़ा बयान

“पिछले मैच में काफी सकारात्मक चीजें थीं। हम सात नीचे थे लेकिन फिर भी हम लड़े। आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद दूसरी फिउड खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी। उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की।”

” फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था।”

शार्दुल ठाकुर ने खेली आतिशी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए गुरबाज ने जहां 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली तो वही वेंकटेश ने 7 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मनदीप शून्य पर आउट हो गए तो वहीं नीतीश राणा 5 गेंदों में 1 रन बना पाए तो वही टीम के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। हालांकि आंद्रे रसेल छूने पर ही अपना विकेट गंवा बैठे

तो वही ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को 204 रन देने में बड़ी भूमिका निभाई। केकेआर के लिए उमेश ने नाबाद 6 रन बनाए । भैया के बाद गेंदबाजी की करें तो बेंगलुरु के लिए डेविड विली और करण शर्मा ने दो-दो विकेट लेने का काम किया।

Read More : घटिया प्लानिंग से हुआ भारतीय गेंदबाजों का बेडा गर्ग, 5 हुए खिलाड़ी चोटिल, अब सभी हुए टीम से बाहर