“ धोनी, कोहली और सौरव गांगुली को तो मैं ….” केकेआर का कप्तान बनते ही नीतीश राणा ने बोले बड़े बोल, कह डाली ये बड़ी बात
“ धोनी, कोहली और सौरव गांगुली को तो मैं ….” केकेआर का कप्तान बनते ही नीतीश राणा ने बोले बड़े बोल, कह डाली ये बड़ी बात

नीतीश राणा : आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात के बीच में खेला जाएगा। वही केकेआर की टीम ने सबसे अपनी टीम के मैच में खिलाड़ी नीतीश राणा को नया टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने छोटे श्रेयस अय्यर की जगह ली है। जो पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। नीतीश को कप्तानी मिलते ही उन्होंने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कप्तान बनते ही कुछ ऐसा कह दिया है जो उस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : आईपीएल 2023 में ये ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है कोलकाता नाईट राइडर्स

कप्तान बनते ही बदले नीतीश के बोल

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब केकेआर के नए कप्तान नितीश राणा से पूछा गया कि घरेलू क्रिकेट में आप ने कप्तानी की है लेकिन अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के देखेंगे तो आप धोनी रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसे अपना आदर्श मानते हैं और आप किसे फॉलो करते हैं इस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए सबके सामने अपनी राय रखी।

नितीश राणा ने कहीं यह बात

इस प्रश्न का जवाब देते हुए नीतीश राणा ने कहा है कि,

“जहां तक कप्तानी की बात है, तो मेरा कोई भी आर्दश नहीं है। अगर मैं किसी को फॉलो करूंगा, तो खुद को खो दूंगा। इसलिए मैं किसी को फॉलो नहीं करना चाहता बल्कि टीम को अपने तरीके से लीड करना चाहता हूं।”

कप्तानी करने का मेरा अलग है तरीका

नितीश राणा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मैं कई बड़े कप्तानों की कप्तानी में खेला हूं, इनमें गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, ओएन मॉर्गन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं और सभी से कुछ ना कुछ सीखने को मिला है। सब जानते हैं, कि सौरव गांगुली (दादा) ने देश के लिए क्या किया है, सबका कप्तानी करने का स्टाइल अलग है, इसलिए कप्तान के तौर पर मेरा अलग अंदाज है और जल्दी ही आप इसे नोटिस करेंगे। “

3 सीजन में नीतीश बने चौथे कप्तान

बता पिछले तीन सीजन में नीतीश कोलकाता नाइट राइडर्स के चौथे कप्तान बने हैं नीतीश से पहले दिनेश कार्तिक श्रेयस अयर और इयोन मोर्गन केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं। राणा को आईपीएल में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने आज तक किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की है।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 16वें सीजन में पंजाब आजमा सकती है ये तीन ओपनिंग कॉम्बिनेशन, धवन संभालेंगे टीम की कमान