घटिया प्लानिंग से हुआ भारतीय गेंदबाजों का बेडा गर्ग, 5 हुए खिलाड़ी चोटिल, अब सभी हुए टीम से बाहर
घटिया प्लानिंग से हुआ भारतीय गेंदबाजों का बेडा गर्ग, 5 हुए खिलाड़ी चोटिल, अब सभी हुए टीम से बाहर

भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा व जडेजा बुमराह और मोहम्मद शमी भी चोटिल क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं तो वहीं अब इस बीच में भारतीय घरेलू लीग यानी कि रणजी की तरफ से भी खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई है।

Read More : IPL 2023: यह 3 भारतीय खिलाड़ी IPL से रखते हैं उम्मीद ,लेकिन संन्यास की कगार पर खड़े इन खिलाड़ियों को शायद ही मिल सकेगा कोई खरीददार

ग्रुप बी मुकाबले की हुई खराब शुरुआत

दिल्ली की टीम में तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबले में एक अच्छी शुरुआत करने के बारे में सोचा था। लेकिन टीम के एक या दो नहीं बल्कि 5 अहम गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से दिल्ली की टीम पूरी तरीके से मैदान में लड़खड़ाते हुए नजर आई। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे नवदीप सैनी पेट में खिंचाव के चलते मैदान से दूर हैं।

तो वही मयंक यादव भी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं दिल्ली के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सिमरनजीत सिंह भी अपने टखने की चोट से परेशान हैं तो वही टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत साइड स्क्रीन स्ट्रैन की समस्या से परेशान है।

अनुभवहीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी दिल्ली

अनुभवी तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम ने बड़ा निर्णय लेते हुए तमिलनाडु के खिलाफ अनुभवहीन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला लिया। कुलदीप यादव हर्षित राणा और प्रांशु ने कुछ समय पहले ही डेब्यू किया था तो वहीं नीतीश राणा टीम का हिस्सा नहीं है।

टीम की खराब प्लानिंग की वजह से हुआ बेड़ा गर्क

दरअसल गेंदबाजों की चोट के पीछे की सबसे बड़ी वजह खराब प्लानिंग रही है ddca के एक पदाधिकारी ने बयान देते हुए बताया है कि

“आपने सीजन शुरू होने से पहले कोई कैंप नहीं लगाया था. सहीं से कोई ट्रेनिंग सीजन नहीं हुआ और तेज गेंदबाज भी आधी अधूरी तैयारी के साथ उतरे थे. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी योजना नहीं बनाई गई थी. न ही कोई विजन था और अब जो कुछ हुआ है, बिल्कुल वहीं हुआ है, जो बिना सिस्टम के होता है. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ तेज गेंदबाज सीजन से पहले अनफिट थे ”

Read More : नए साल से भारतीय क्रिकेट में दिखेगा बदलाव, नए दौर की तैयारी देख मचा शोर!