आईपीएल 2023 में ये ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है कोलकाता नाईट राइडर्स
आईपीएल 2023 में ये ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 16 सीजन में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है। केकेआर की टीम दो बार चैंपियन भी बन चुकी है। इस बार केकेआर टीम की नजरें 9 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर होंगी। आईपीएल के शुरुआती सीजन में केकेआर का प्रदर्शन औसत रहा है।

लेकिन 2011 से लेकर प्रदर्शन में सुधार देखना शुरू हुआ था। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम 2012 – 2014 में ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन इस बार मामला थोड़ा सा उल्टा दिखाई दे रहा है दरअसल टीम के एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। जिसकी वजह से बुरी तरीके से लड़खड़ाती हुई लग रही है।

Read More : CSK और LSG को आईपीएल 2023 से पहले लगा झटका, दो खिलाड़ियों के पर मंडराया खतरा

लिटन दास और वेंकटेश अय्यर

केकेआर ने लिटन दास को उनके बेस प्राइज 50 लाख खरीदा है। बांग्लादेश t20 के सलामी बल्लेबाज ने आईसीसी वर्ल्ड कप T20 में भारत के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान खींचा था और उस समय वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे है। वहीं दूसरी तरफ से बात करे अय्यर की तो पिछला सीजन खिलाड़ी के लिए किधर कुछ खास नहीं गया था वह एक बेहतरीन गुणवत्ता वाले खिलाड़ी है। हालांकि ये खिलाड़ी बाएं और दाएं हाथ की सलामी जोड़ी भी प्रदान करेंगे जो ऐतिहासिक रूप में क्रिकेट में कई महान सलामी जोड़ियों में से एक है।

मनदीप सिंह और सुनील नरेन

मनदीप सिंह और सुनील थोड़ा ऑफबीट ओपनिंग कॉन्बिनेशन कमाल का है। सुनील जहां अपने बल्ले से तेज तरह स्वभाव के हैं तो वही मनदीप एक अनुभवी घरेलू उपचार हैं जिन्होंने आइडियल में कई टीमों के लिए काफी अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में केकेआर की टीम बाएं हाथ और दाएं हाथ के संयोजन को अपने शीर्ष पर रख सकती है।

नारायन जगदीशन और वेंकटेश अय्यर

केकेआर की टीम नारायण जगदीशन के साथ वेंकटेश्व अय्यर को भी सलामी जोड़ी के रूप में मौका दे सकते हैं। बता दें कि जगदीश 1 घरेलू जमीन पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 8 पारियों में 125.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 830 रन बनाए हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने प्रतियोगिता में लगातार पांच शतक भी बनाए हैं और 141 गेंदों में 277 रनों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 20 खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है। वहीं अगर बात करें वेंकटेश के साथ इस खिलाड़ी की जोड़ी की तो टॉप पर दोनों ही खिलाड़ियों की आक्रामकता सही संयोजन प्रदान कर सकती है वही है संयोजन बाएं हाथ और दाएं हाथ के मापदंड को भी पूरा करेगा।

Read More : CSK और LSG को आईपीएल 2023 से पहले लगा झटका, दो खिलाड़ियों के पर मंडराया खतरा