RR VS GT : “हार की उम्मीद नहीं थी”, राजस्थान से मिली शर्मनाक हार नहीं हुई हार्दिक से बर्दाश्त, इन दो खिलाडियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
RR VS GT : “हार की उम्मीद नहीं थी”, राजस्थान से मिली शर्मनाक हार नहीं हुई हार्दिक से बर्दाश्त, इन दो खिलाडियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

RR VS GT : आईपीएल के 23वें मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन गुजरात और राजस्थान के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गुजरात में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जहां 177 रन बनाए तो वहीं राजस्थान को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य मिला। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम ने बहुत ही आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत को हासिल किया।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

हार के बाद पांड्या का बड़ा बयान

“ईमानदारी से कहूं तो नहीं (पावरप्ले के बाद हार की उम्मीद नहीं थी), लेकिन यही इस खेल की खूबसूरती है। खेल खत्म होने तक कभी खत्म नहीं होता, हमारे लिए एक और सबक। (नूर अहमद) वह ऐसा व्यक्ति है जिसे चुनना मुश्किल है, उसने हमें बड़ी सफलता दिलाई लेकिन अन्य गेंदबाजों ने प्रदर्शन नहीं किया। शरीर अच्छा है, सब कुछ अच्छा है।

यह काफी लंबा टूर्नामेंट है। बहुत सारे मैच बाकी हैं, हमें अभी भी काफी ग्रुप क्रिकेट खेलने की जरूरत है, भले ही हम आज जीत गए हों। (गुजरात के स्कोर पर) मैं छोटा महसूस कर रहा था। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने कुछ अच्छे ओवर फेंके, लेकिन हमें थोड़ा और मेहनत करनी चाहिए थी और 200 रन बनाने चाहिए थे।”

177 रन बनाकर ढेर हुई गुजरात

गुजरात टाइटस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए तो वही राजस्थान को जीतने के लिए 178 रनों का लक्ष्य मिला है कि गुजरात के लिए सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने 46 और गेल ने 45 रनों की पारी खेली तो वही हार्दिक पांड्या ने 28 अभिनव ने 27 और साईं सुंदरम ने 20 रन बनाने का काम किया।

रिद्धिमान साहा ने चारा राशिद खान ने 1 रन बनाया तो वही राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की और उन्होंने चार ओवर में 25 रन देते हुए 2 विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा यूज़वेंद्र चहल को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : GT VS DC : गुजरात से मिली करारी शिकस्त के बाद वॉर्नर का बड़ा ब्यान, बताया GT की जीत का टर्निंग पॉइंट