CSK VS RCB : आईपीएल 2023 को 24 मई मुकाबला सोमवार यानी कि 17 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा दोनों टीमें बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे फाफ डू प्लेसिस और एम एस धोनी बतौर कप्तान इस मैच में नजर आएंगे आइए जानते हैं बेंगलुरु की पिच पर सबसे ज्यादा गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला।
पिच रिपोर्ट
अगर बात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिच की करें तो यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है। वही इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर काफी बार बनते हुए दिखाई देते हैं हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेती है। जबकि इस मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी का है। जहां साल 2013 में टीम ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
वेदर रिपोर्ट
बेंगलुरु में तापमान 21 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है दिन में बेंगलुरु में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। वही रात में मौसम थोड़ा ठंडा होगा हालांकि इसका असर मैच पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं देने वाला है। मैच पिछली बार की तरह पूरा ही खेला जाएगा लेकिन रात के समय में पिच पर उसके कारण नमी भी देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।