MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार
MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

MI VS CSK : पांच बार की विजेता रही मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। टीम को बैक टू बैक दो बार हार का सामना करना पड़ा है टीम का बल्लेबाजी क्रम अब तक काफी कमजोर दिखाई दिया है तो वहीं 8 अप्रैल को सीए से के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के बल्लेबाज एक बार फिर से बुरी तरीके से फ्लॉप नजर आए।

कोई भी बल्लेबाज से ज्यादा रन नहीं बना पाया। मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर चेन्नई को 158 रनों का स्कोर लिया। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने बहुत ही आसानी से इस स्कोर को हासिल करते हुए 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

Read More : RCB VS MI : रोहित शर्मा की एक बेवकूफी गंवाया मैच, विराट-फाफ की दमदार पारी की बदौलत आरसीबी ने शानदार जीत को अपने नाम

हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

सीएसके से मिली करारी हार के बाद मुंबई के कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

“हम बीच में रास्ता भटक गए, हमें जो शुरुआत मिली उसका फायदा नहीं उठा पाए। यह अच्छी पिच थी, 30-40 रन कम थे और बीच के ओवरों में इसे भुनाया नहीं जा सका। अपने स्पिनरों को श्रेय देना चाहिए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा। आपको हमला करने और बहादुर बनने के लिए अलग-अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ समय देना चाहिए। उनके पास वास्तविक प्रतिभा है और हमें उनका समर्थन करना होगा और उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा”

हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“जो हम कर रहे हैं। वरिष्ठ लोगों को मेरे साथ शुरुआत करने की जरूरत है। हम आईपीएल की प्रकृति को जानते हैं, जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो हमें कुछ लय हासिल करने की जरूरत होती है और जब आप नहीं करते तो यह मुश्किल होता है। बस दो गेम और सब कुछ अभी भी नहीं हारा है। यदि आप जीतते हैं, तो आप लगातार कुछ जीत सकते हैं और जब आप हारते हैं तो उस गति से बाहर आना मुश्किल होता है।

उम्मीद है कि चीजें बदलने लगेंगी। हम चेंजरूम में जो बातें बोलते हैं, वह बीच में काम नहीं करती हैं। हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन हम हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं, यहां तक ​​कि जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि हमने पिछले साल इसे जीता है। यहां हर विपक्षी बेहतरीन है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। ये दो खेल हो चुके हैं, हम बदल नहीं सकते। निश्चित रूप से हम सीख सकते हैं और मैदान पर चीजों को बदलने में अधिक साहसी बन सकते हैं।”

157 रन बनाकर ढेर हुई मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन दिखाया और मुंबई इंडियन स्कोर 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। इस जीत के लिए चेन्नई की टीम को 158 रनों का स्कोर मिला है। जहां मुंबई के लिए इशान किशन ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली तो वहीं टिम डेविड ने 22 गेंदों पर 31 रन बनाए तिलक वर्मा ने 22 रन कप्तान रोहित शर्मा 21 रन ही बना पाए।

वही रितिक शौकीन नाबाद 18 रनों पर कैमरन ग्रीन ने भी 12 रन बनाए। तो वही स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और वह 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के लिए अरशद खान ने 2 रन तो वहीं पीयूष चावला 5 रन बनाने में कामयाब रहे बात अगर गेंदबाजी की करें तो चेन्नई के लिए जुड़े जाने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लिए बता दें कि मिचेल और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता हासिल हुई वहीं से ज्यादा मंगला ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Read More : IND vs AUS: खत्म हुआ रोहित शर्मा के इस जिगरी दोस्त का क्रिकेट करियर ! संन्यास लेने के पहुंचा करीब