KKR VS DC : “फाइनली इंतजार खत्म हुआ…”, दिल्ली के होम ग्राउंड पर मिली पहली जीत के बाद खुश हुए डेविड वार्नर, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
KKR VS DC : “फाइनली इंतजार खत्म हुआ…”, दिल्ली के होम ग्राउंड पर मिली पहली जीत के बाद खुश हुए डेविड वार्नर, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

DC VS GT : आईपीएल के चौथे सीजन के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात की टीम आ चुकी है। दोनों टीमों के बीच में मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां गुजरात में टॉस जीतकर पहले मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं दिल्ली कैपिटल से निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान पर उतरी गुजरात की टीम इस स्कोर को हासिल करने में कामयाब रही।

Read More :   आईपीएल 2023 के ख़िताब को जीतने के इरादें से मैदान में उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, ये होगी टीम की मजबूत प्लेइंग 11

वार्नर का बड़ा बयान

“मुझे नहीं लगता कि मैं हैरान था (जीटी सीमर्स के लिए शुरुआती मूवमेंट)। यह अनुमान से कहीं अधिक स्विंग हुआ। वहीं दूसरे छोर से यह थोड़ा नीचा रहा। उन्होंने दिखाया कि परिस्थितियों से कैसे तालमेल बिठाया जाता है। यहां और 6 गेम मिले हैं। पॉइंट पर रहना होगा और पहले कुछ ओवरों में उस स्विंग की उम्मीद करनी होगी।”

साईं ने अच्छी बल्लेबाजी की

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

हम बैक एंड तक गेम में थे। साईं ने अच्छी बल्लेबाजी की। मिलर जो करता है वह करता है। ओस के साथ भी अगर आप 180-190 का स्कोर नहीं बनाते हैं तो यह चुनौतीपूर्ण होगा। विकेट की वजह से था (एक्सर बॉलिंग नहीं) – और मैचअप।

162 रन बनाकर सिमटी दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स में लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने का काम किया तो वही गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला है। बात अगर दिल्ली की बल्लेबाजी की करें तो दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज और कप्तान रहे डेविड वार्नर ने 32 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली वहीं पृथ्वी भी खामोश रहा। उन्होंने 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मिचेल मार्श ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए तो वही सरफराज खान ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली।

वही टीम के लिए अभिषेक ने 11 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली तो अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर 36 रन बनाने का काम किया। दिल्ली के लिए अमर ने 8 गेंदों पर 8 रन बनाए थे वही कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो मोहम्मद शमी और राशिद खान तीनों ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीअल्जारी जोसेफ को भी दो विकेट की सफलता प्राप्त हुई ।

Read More : SRH vs RR, STAT: आज के महामुकाबले में बने 17 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी