RR vs DC, STAT: आज के महामुकाबले में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, यशस्वी जयसवाल ने मचाया धमाल
RR vs DC, STAT: आज के महामुकाबले में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, यशस्वी जयसवाल ने मचाया धमाल

RR VS DC : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 11 मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान की टीम के बीच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलकर दिल्ली को 200 रनों का लक्ष्य दिया वही मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स मैच 142 रन बनाकर ही ढेर हो गई और राजस्थान में इस मुकाबले को 57 बड़े अंतर के साथ जीत लिया आज के इस महा मुकाबले में 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

Read More : वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले तीन दिग्गज Indian Bowlers

राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 13 बार दिल्ली कैप्टन ने जीता है तो 14 बार मुकाबला राजस्थान की टीम जीतने में कामयाब हुई है।

रियान पराग ने आज अपने आईपीएल करियर का 50 वां मुकाबला खेला है।

यशस्वी जायसवाल ने आज अपने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया है।

जोस बटलर ने आज आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक लगाया है।

इस आईपीएल का सबसे महंगा ओपनिंग ओवर खलील अहमद का साबित हुआ जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 5 चौके जड़कर 20 रन बना डाले।

2020 के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पहले ओवर में दो विकेट।

चार बार ट्रेंट बोल्ट तीन बार अन्य सभी गेंदबाजों को मिलाकर (दुष्मंता चमीरा, मुकेश चौधरी, डेनियल सैम्स)

डेविड वॉर्नर ने आज आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए हैं।

आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज।
6727 – विराट कोहली (188)
6370 – शिखर धवन (199)
6004* – डेविड वॉर्नर (165*)

डेविड वॉर्नर ने आज अपने आईपीएल करियर का 57 वर्ष शतक लगाया है

Read More : IPL 2023 में इन 5 वर्ल्ड क्रिकेटर के लिए खेलना नहीं है आसान, पूरे सीजन में शायद ही मिले 1 भी मैच खेलने का मौका