IPL 2023 में इन 5 वर्ल्ड क्रिकेटर के लिए खेलना नहीं है आसान, पूरे सीजन में शायद ही मिले 1 भी मैच खेलने का मौका
IPL 2023 में इन 5 वर्ल्ड क्रिकेटर के लिए खेलना नहीं है आसान, पूरे सीजन में शायद ही मिले 1 भी मैच खेलने का मौका

IPL: 31 मार्च आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। आईपीएल के 10 फ्रेंचाइजी मिलकर इस टूर्नामेंट में कुल 70 मुकाबले खेलने वाली है। आपको बता दें कि आईपीएल में स्थान सभी टीमें आधे मुकाबले अपनी घरेलू जमीन पर खेलेंगे। वहीं इसमें आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना काफी ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

टिम साउदी

दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक टीम साबरी न्यूजीलैंड के एक सफल गेंदबाज हैं। जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है और आईपीएल 2023 में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रहे हैं। आपको बता दें इस साल टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ी हैं। जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को बाहर बेंच पर बैठाया जा सकता है।

जो रूट

काफी लंबे समय के बाद आईपीएस से जोड़ने वाले जो रूट राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। लेकिन इनका अभी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। आपको बता रहे हैं कि इससे पहले यूएई में हुए इंटरनेशनल लेख में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन नहीं दिखाया था। जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि ऐसे में राजस्थान की टीम के पास जहां शानदार खिलाड़ियों की एक अच्छी खासी लिस्ट है। तो वही उस परिस्थिति में इस खिलाड़ी को लेने बाहर रख सकते हैं।

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस साल फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा कर के डिलीट कर दिया था। जिसके बाद इन्हें गुजरात की टीम में शामिल किया गया है लेकिन इस खिलाड़ी का भी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। पिछले साल की विजेता रही गुजरात एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं देना चाहती जो टीम का बैलेंस खराब करने का काम करेगा।

एडम जंपा

अपने खेल की वजह से पूरी दुनिया में राज करने वाले एडम ने साल 2020 में आखिरी बार आईपीएल में भाग लिया था। जहां राजस्थान ने उन्हें 1.5 करोड़ की खरीद में टीम में वापसी कराई है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भी इस खिलाड़ी के लिए बड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि साल 2020 में तीन मुकाबले ही खिलाड़ी ने खेले थे। जिस वजह से इनके आंकड़े उसमें ज्यादा शानदार नहीं है।

आदिल रशीद

इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर में से आदिल को T20 क्रिकेट में काफी ज्यादा अनुभव है। जो दुनिया भर के कई सारे T20 लीग भी खेल चुके हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने अपना पहला और इकलौता आईपीएल खेला था। जिसमें उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी इसी वजह से आईपीएल 2021 में पंजाब की टीम ने मौके नहीं दिए थे। इस साल से उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया है लेकिन भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव नहीं है खिलाड़ी को खेलने का मौका मिले।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 में ये 3 भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से निकलेंगे खूब रन, हासिल कर सकते है ऑरेंज कैप