वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले तीन दिग्गज भारतीय गेंदबाज (Indian Bowlers)

चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो गेंदबाजों (Indian Bowlers) की भूमिका हमेशा से ही अहम रही है। क्रिकेट के इतिहास को देखा जाए तो जिस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी क्रम रहा है वह हमेशा से ही सबसे ज्यादा सफलताएं हासिल करती आई है। वसीम अकरम, वकार यूनिस, कर्टनी वॉल्श, शोएब अख्तर, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट के इतिहास के महान गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज करवाया है। चाहे क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो हमेशा से ही कहा जाता है कि आप बल्लेबाजों के भरोसे एक या दो मैच जीत सकते हैं पर यदि किसी भी टीम को कोई सीरीज या टूर्नामेंट जीतना हो तो उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी क्रम मौजूद होना जरूरी है।

सबसे अधिक रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज

वैसे तो हमेशा से ही हर गेंदबाज की कोशिश होती है कि वह अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बचाए और खूब विकेट चटकाए पर क्रिकेट के इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने अपने स्पेल में काफी ज्यादा रन खर्च किए हैं और अपनी टीम के लिए काफी महंगे भी साबित हुए हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले तीन भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।

जवागल श्रीनाथ

अपने जमाने में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस सूची में तीसरे नंबर पर शामिल है। 1991 से 2003 तक भारतीय टीम के लिए उन्होंने 229 वनडे मुकाबले खेलते हुए 8847 रन खर्च किए।
साल 2003 वर्ल्ड कप में जब फाइनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी ज्यादा रन जड़े थे तब उन गेंदबाजों में जवागल श्रीनाथ भी शामिल थे। इसके अलावा जवागल श्रीनाथ द्वारा अपने वनडे करियर के दौरान 315 विकेट भी चटकाए गए।

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के लिए लगभग सभी मैचों में खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। हरभजन सिंह हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए काफी शानदार गेंदबाजी करते थे और टीम के एक किफायती गेंदबाज साबित होते थे पर कई बार ऐसा भी हुआ कि बल्लेबाज उनके पीछे ही पड़ गए और उनके ओवर के दौरान काफी ज्यादा रन जड़े। साल 1998 से लेकर 2015 तक भारतीय टीम के लिए हरभजन सिंह द्वारा कुल 236 वनडे मुकाबले खेले गए जिसमें उन्होंने कुल 8973 रन खर्च किए। काफी टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह के नाम वनडे क्रिकेट में 269 विकेट भी दर्ज है।

अनिल कुंबले

काफी सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से खेलकर टीम को कई मैच जिताने वाले अनिल कुंबले इस सूची में नंबर 1 पर आते हैं। अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है पर वह कई बार वनडे क्रिकेट में टीम के लिए काफी महंगे भी साबित हुए हैं। अपने क्रिकेट करियर में अनिल कुंबले ने साल 1990 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के लिए कुल 271 वनडे मैच खेले जिसमें उनके द्वारा 10412 रन खर्च किए गए और इसके अलावा 337 विकेट भी चटकाए गए।

Read Also:-ये 3 मुख्य खिलाड़ी जो चोटिल होने की वजह से IPL 2022 के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर