RR vs DC : गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगे डेविड वाॅर्नर और संजू , जानिए पिच पर बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसे मिलेगी मदद

By Manika Paliwal On April 8th, 2023

RR vs DC : गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगे डेविड वाॅर्नर और संजू , जानिए पिच पर बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसे मिलेगी मदद

RR VS DC : आईपीएल के 11वीं मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा एक और राजस्थान की टीम को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी पहली जीत को तलाश कर रही है। ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज हम आपको पिच मौसम के मिजाज के बारे में बताते हैं।

Read More : रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी खिताबी जंग, जानिए मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट

पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बरसापारा  स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की काफी मदद होगी यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। इहालांकि पिछले मुकाबले में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई दिखाई दी थी ऐसे में शुरुआत के ऊपर में तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं उसकी समस्या को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाएगा।

वेदर रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला 8 अप्रैल को शनिवार के दिन खेला जाएगा। बता दें कि अगर बात गुवाहाटी के वेदर की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां का टेंपरेचर है वह 22 डिग्री से 36 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावनाएं हैं हालांकि धूप के बिना यहां पर मैच के दौरान बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (DC):
अविषेक पोरेल, सरफराज खान, राइली रूसों, पृथ्वी शाॅ, डेविड वाॅर्नर (कप्तान), अमन खान, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और एनरिक नाॅर्खिया।

राजस्थान राॅयल्स (RR)
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमनर हेटमायर, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

Read More : RR VS PBKS : “यह करो या मरो का होता है…. ” मुकाबलें के बाद सैम कुर्रन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं ये बात