KKR VS SRH :  "वह किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है.... मुकाबले के बाद भुवनेश्वर ने पढ़े इस बल्लेबाज की तारीफों के कसीदे
KKR VS SRH :  "वह किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है.... मुकाबले के बाद भुवनेश्वर ने पढ़े इस बल्लेबाज की तारीफों के कसीदे

KKR VS SRH : आईपीएल 2023 के 16 वे सीजन का 19 वा मुकाबला केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन में हुआ इस मैच में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 229 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में नीतीश राणा हो रिंकू सिंह की तूफानी पारी भी काम नहीं आई बहुत ही आसानी से हैदराबाद ने इस मुकाबले को जीत लिया।

Read More : आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

भुवनेश्वर कुमार ने दी प्रतिक्रिया

“हम सिर्फ शुरुआत में विकेट हासिल करना चाहते थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 6वें ओवर में रन बनाए, वे हमारे (पावरप्ले स्कोर) बराबर थे। मैं बहुत अधिक धीमी गेंदों या वैरिएशन का प्रशंसक नहीं हूं। आपको बस सही एरिया में गेंदबाजी करनी होती है। बल्लेबाज और आकार के अनुसार गेंदबाजी करने की कोशिश करें। बस उसे (आखिरी ओवर के लिए उमरान) बैक करना चाहता था और उसने दो अच्छी गेंदों के साथ ओवर की शुरुआत की।

(पिच) निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिए खराब (हंसते हुए)। नहीं, वास्तव में बल्लेबाजों के लिए अच्छा विकेट। वे मुश्किल से आ सकते हैं और अगर आप गेंद को सही एरिया में डालते हैं तो आपको विकेट भी मिल सकते हैं। शीर्ष श्रेणी की पारी (हैरी ब्रूक से), हमें उससे उस तरह की पारी की जरूरत थी। रनों के बीच उनका होना हमारे लिए एक बड़ा प्लस है। वह किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है, इसलिए प्रबंधन ने उसे ओपनिंग करने के लिए भेजा। “

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए हैं। जहां कोलकाता को जीत के लिए टीम ने ईडन गार्डन पर खेलते हुए 229 रनों का लक्ष्य दिया है बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों की करें तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ने शानदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली

वही मयंक अग्रवाल 13 गेंदों में 9 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए त्रिपाठी ने 4 गेंदों में 9 रन तो वही टीम के कप्तान ने 26 गेंदों पर अर्धशतक की पारी खेली। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों पर 32 रन तो वही हेनरिच ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाने का काम किया वहीं अगर बाद गेंदबाजी की करें कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट तो वही चक्रवर्ती को 1 विकेट हासिल हुआ।

Read More : IPL 2023: एक नजर में देखिए आगामी आईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, सिर्फ इस टीम को है अपने नए लीडर की तलाश