आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
आईपीएल 2023 में इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

आईपीएल 2023 की शुरूआत जल्द होने वाली है। पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कई टीमों ने तो प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस साल काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

उनके पास बेटिंग में अच्छा विकल्प मौजूद है तो वही गेंदबाज भी उनके पास एक से बढ़कर एक मौजूद है। कुछ वर्षों में हैदराबाद के प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है यह टीम आखिरी बार 2016 में चैंपियन बनी थी। इस साल टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं ऐसे में क्या हो सकता है टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन आइए जानते हैं।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंटस ने लांच की नई जर्सी, क्या है इसकी खासियत, जानिए क्यों हुई ये ट्रोल

अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल

केन विलियमसन को टीम से बाहर करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद में मयंक अग्रवाल के रूप में एक अच्छा खिलाड़ी टीम में शामिल किया है। हालाकिं मयंक पिछले सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। लेकिन मयंक एक टैलेंटेड बल्लेबाज है और यकीन इस साल अगर वह फॉर्म में वापस लौटते हैं तो उनके बल्ले से खूब रन निकल सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने साल 2019 और साल 2021 तक लीग में अपनी तरफ से सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

उन्होंने अभी तक 146 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 से ज्यादा औसत के साथ अभी तक 1197 रन बनाए हैं। बात करें उनके साथी अभिषेक शर्मा की करें तो साल 2022 आईपीएल सीजन के बेहतर सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट के साथ 426 रन बनाए हैं और इतना ही नहीं वह सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। हालांकि अगर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ देखा जाए तो दोनों ही खिलाड़ी भारतीय सलामी बल्लेबाज का होना टीम को बड़ा फायदा देता है क्योंकि ज्यादातर के लिए विदेशों का चयन करती है।

राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा

राहुल त्रिपाठी ने अभी तक 14 मुकाबले खेलते हुए 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ तीन अर्धशतक सहित 413 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले सीजन में हैदराबाद के बेहतरीन बल्लेबाज थे आई पी एल 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के वजह से ही दाएं हाथ के हीटर की पारी को खेलने के लिए बढ़ावा मिलने की संभावना थी

वह बात करें राहुल के साथ अभिषेक शर्मा के शो यह एक अच्छा कॉन्बिनेशन टीम के लिए साबित हो सकता है। दोनों ही काफी आक्रामक बल्लेबाज है। जो प्ले ऑफ तक तीन प्ले कक्षा इस को खड़ा करने में मदद कर सकते हैं और दोनों ने पिछले साल काफी अच्छा टीम के लिए प्रदर्शन भी किया था।

Read More : IPL 2023: मिनी ऑक्शन में धवन की टीम ने इस खिलाड़ी पर लुटाए पैसे, आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद ऐसी दिखती है टीम