आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब,किस टीम के बीच खेला जाएगा पहला और आखिरी मुकाबला
आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब,किस टीम के बीच खेला जाएगा पहला और आखिरी मुकाबला

आईपीएल के मिनी ऑक्शन का भी समापन हो चुका है और हर फ्रेंचाइजी ने अपनी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया है। जो उनके लिए मैच विनिंग की भूमिका निभाएंगे। लेकिन इस बीच जहां कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों में बदलाव किए हैं तो वहीं कुछ टीमों ने अपने कप्तानों के चेहरों में भी बदलाव किया है।

इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन है या कोई और वजह यह तो फ्रेंचाइजी ही बता सकती हैं। लेकिन आज हम आपको आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले 10 फ्रेंचाइजी के 10 कप्तानों की सूची के बारे में बताते हैं।

Read More : IPL 2023: केएल राहुल की पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे, आईपीएल नीलामी के बाद अब ऐसी दिखती है लखनऊ सुपर जॉइंट्स

आईपीएल 2023 में 10 टीमों के होंगे यह कप्तान

चेन्नई सुपर किंग-महेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
पंजाब किंग्स- शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपरजाइंट्स- केएल राहुल
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या

इस फ्रेंचाइजी के पास नहीं है कप्तान

आगामी आईपीएल के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के चेहरों को सबके सामने रख दिया है। बस सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। दरअसल केन विलियमसन को रिलीज करने के बाद अभी तक हैदराबाद के फैन टीम के नए कप्तान का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फ्रेंचाइजी भी अपनी टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा कर सकती है।

कौन बन सकता है हैदराबाद का अगला कप्तान

अगले कप्तान की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मयंक अग्रवाल का आता है। जिन्हें टीम ने 8.25 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया है। दरअसल मयंक के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। पंजाब की टीम के कप्तान रह चुके हैं। मयंक अग्रवाल को टीम ने आगामी ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया था जिसके बाद ही हैदराबाद के खेमे में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम ने जल्द ही नए कप्तान के रूप में घोषित कर सकती है।

Read More : IPL 2023: मिनी ऑक्शन में धवन की टीम ने इस खिलाड़ी पर लुटाए पैसे, आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद ऐसी दिखती है टीम