GT VS KKR : कहीं बारिश न बिगड़ दें गुजरात और केकेआर के बीच मुकाबलें का मजा, जानिए पिच का मिजाज
By Manika Paliwal On April 9th, 2023

GT VS KKR : आईपीएल 2023 का 13 मुकाबला गुजरात टाइटस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को खेला जाएगा इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे तो वही केकेआर की कप्तानी नितीश राणा करते हुए नजर आएंगे। जबकि गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। हार्दिक के नेतृत्व वाली गुजरात ने अब तक दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल की है
वहीं नीतीश राणा ने अपने दोनों मुकाबलों में से एक में हार और जीत को नाम किया है। गुजरात के खिलाफ मैच से पहले के किया टीम ने घातक बल्लेबाज जेसन रॉय को भी टीम में शामिल किया है जिसके बाद टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी आसान मानी जाती है क्योंकि यहां कि तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी पिच पर हल्का उछाल रहेगा जिसका उपयोग तेज गेंदबाजों के लिए काफी काबिलियत पर निर्भर करेगा। यह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी अच्छा माना जाता है
किस करने वाली टीम का सर्किल रेट यहां ज्यादा रहता है पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे। जिसको गुजरात की टीम ने बहुत आसानी से हासिल कर लिया था रविवार को होने वाले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
वेदर रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल का मौसम साफ रहने वाला है हालांकि आसमान में थोड़े बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है गुजरात और केकेआर के बीच मुकाबले में हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल
इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स: गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
Read More : DC-VS-GT : एश्ले गार्डनर को मिला MOM का ख़िताब, गुजरात के लिए खेली अर्धशतकीय पारी