DC VS GT : गुजरात से करारी शिकस्त के बाद गुस्से से तिलमिलाई दिल्ली की कप्तान मेग ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार
DC VS GT : गुजरात से करारी शिकस्त के बाद गुस्से से तिलमिलाई दिल्ली की कप्तान मेग ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

DC VS GT : आज महिला प्रीमियर लीग के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात के साथ हुआ यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें आज की इस महा मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है जिसको हासिल करने में दिल्ली की टीम 136 रन ही बना पाई।

Read More : DC VS RCB : विमंस प्रीमियर लीग में लगातार मुकाबला हारने के बाद स्मृति मंधाना का बड़ा बयान, बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

DC मेग लैनिंग का बड़ा बयान

मुकाबला हारने के बाद मेग लैनिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,

“हमने महसूस किया कि अगर हम ओवरों में बल्लेबाजी करते हैं, तो हम वास्तव में सीमा पार कर सकते हैं। गुजरात की टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हम आज रात अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया और मुझे लगता है कि वे 20-25 रन कम थे। हमने ज्यादा विकेट नहीं लिए लेकिन हमने उन्हें काफी अच्छी तरह से रोक लिया।” पिछले छोर पर विकेटों के साथ, जाहिर है कि वे थोड़ा स्कोर करेंगे।”

यह हमारे लिए सीखने का अच्छा मौका है

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

” यह हमारे लिए सीखने का अच्छा मौका है। लाइन के पार मेरा शॉट खराब था और दो अहम रन आउट हुए। हमने गति खो दी क्योंकि हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन इसका श्रेय गुजरात को जाता है। (हरलीन देओल पर) हमने उसके बारे में थोड़ी बात की, वह थोड़ी ऑफ स्पिन और लेग स्पिन गेंदबाजी करती है। उसने गेंदों को सही क्षेत्रों में रखा और इनाम मिला। हर कोई व्यस्त हो गया है इसलिए वे कल अपने समय का आनंद उठाएंगे।”

गुजरात ने दी दिल्ली को करारी शिकस्त

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। जहां कप्तान मेग लैनिंग 15 गेंद में 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी थी तो वहीं शेफाली वर्मा ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए इस कैप्सी ने 11 गेंदों में 22 रन बनाने का काम किया टीम के लिए जेमिमा ने 4 गेंदों पर 1 रन बनाया तो वही मरिजाने ने 29 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। जेस जोनसन ने 10 गेंदों में 4 रन तानिया भाटिया ने 4 गेंदों में 1 रन राधा यादव ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया।

Read More : MI VS GG : मुंबई और गुजरात के बीच होगी अगली भिड़ंत, जानिए क्या होगा मौसम और पिच का मिजाज