GG VS UP : गुजरात को करारी शिकस्त देने के बाद यूपी की कप्तान एलिसा हेली ने गेंदबाजों को दिया मैच जीतने का पूरा श्रेय
GG VS UP : गुजरात को करारी शिकस्त देने के बाद यूपी की कप्तान एलिसा हेली ने गेंदबाजों को दिया मैच जीतने का पूरा श्रेय

GG VS UP : मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का सत्र का मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात और यूपी के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के करीब पहुंचने के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीमों ने जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन आखिरी में 3 विकेट से यूपी में जीत को अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात में 178 रन बनाए जिसको यूपी ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : GG VS MI : विमंस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश करके बेहद खुश हुई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर, महिला खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

एलिसा जीन हेली ने दी प्रतिक्रिया

गुजरात को करारी शिकस्त देने के बाद यूपी की टीम ने बड़ा बयान दिया और कहा कि,

“बॉक्स टिक गया, एक मनोरंजक खेल के लिए इसे हम पर छोड़ दें। हमारी बल्लेबाजी इकाई ने उनकी नसों को पकड़ कर रखा और इसे हमारे लिए खींच लिया लेकिन गेंदबाजों को भी इसका श्रेय जाता है। ऐसा लगता है कि कुछ चेस में हमने कुछ शुरुआती विकेट खो दिए। “

“बीच में मिली ताकत को जानकर हमें ऊपर से आजादी मिली लेकिन ग्रेस, ताहलिया और एक्लेस्टोन हमारे लिए बल्ले से कमाल कर रहे हैं। हम शायद उस रात का लुत्फ उठाएंगे जिसके लिए हमने क्वालीफाई किया है। हमें बस इतना ही चाहिए था और मुझे वास्तव में समूह पर गर्व है।”

यूपी ने जीता मुकाबला

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम की शुरूआत काफी ज्यादा खराब हुई जहां टीम के कप्तान एलिसा हेली 8 गेंदों पर 12 रन बना पाई तो वही देविका ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाने का काम किया टीम के लिए किरण ने 4 गेंदों पर 4 रन ही बना पाए। टीम के लिए ताहिला ने अर्धशतकीय पारी खेली और 57 रन बनाएं। वहीं दीप्ति शर्मा ने 6 रन बनाएं। वहीं यूपी के लिए हाई स्कोरर रही ग्रेस हेरिस ने 72 रनों की पारी खेली। सिमरन शेक ने 1 रन तो वही सोफी ने 19 रन का योगदान टीम को दिया।

Read More : DEL VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे फुस्स हुई दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर लीग में दर्ज की तीसरी बड़ी जीत