IND vs ZIM: ये 3 खिलाड़ी जिम्बाम्वे के खिलाफ बना सकते है सबसे ज्यादा रन, जबरदस्त फॉर्म में चल रहा एक खिलाड़ी
IND-VS-ZIM: ये 3 खिलाड़ी जिम्बाम्वे के खिलाफ बना सकते है सबसे ज्यादा रन, जबरदस्त फॉर्म में चल रहा एक खिलाड़ी

टीम इंडिया जिंबाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज में अपने खिलाड़ियों की क्षमता को परखने का अच्छा मौका हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद जिम्बाम्वे का आत्मविश्वास काफी ऊपर है। ऐसे में टीम इंडिया को मेजबान टीम से कड़ी टक्कर मिल सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं।

जो पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं और इस सीरीज में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद भी है। तो चलिए आज हम आपको इस लिस्ट में से तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं।

Read More : IND VS ZIM: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर मड़राए संकट के बादल, जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी!

लोकेश राहुल

KL Rahul

इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल फिटनेस के चलते काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पा रहे थे। उन्होंने जिम्बाम्वे दौरे पर अपनी वापसी को दर्ज कराया है। हालांकि केएल राहुल के आंकड़े दीवाने के खिलाफ काफी अच्छे हैं। उन्होंने तीन वनडे पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 196 रन भी बनाए हैं।

राहुल ने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 2016 में डेब्यू किया था और कई महीनों के बाद 1 तरह से क्रिकेट में अपनी वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल ने कब बेहतरीन बल्लेबाज हैं और यकीनन वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी माने जा रहे हैं।

शुभमन गिल

Shubman Gill

वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज के सबसे ज्यादा स्कोरर रहे शुभमन गिल इस सीरीज में भी रनों का अंबार लगाते हुए दिखाइ दे सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन पारियों में 102.50 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन अपने नाम किए थे। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने नाबाद 98 रन बनाए थे और साथ में एक अर्धशतक लगाया था। गिल ने वनडे में अब तक कुल 6 मुकाबले ही खेले हैं और अगर इस सीरीज में उन्हें मौका मिलता है तो यकीनन वह जिम्बाम्वे के खिलाफ पहली और एक बड़ी पारी खेलते हुए दिखाई देंगे।

सिकंदर रजा

sikander rja

ऑलराउंडर सिकंदर रजा इस साल बेहतरीन फॉर्म में है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे। सिकंदर ने 3 वनडे मुकाबलों में 2 शतक के साथ 252 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा है। भारत के खिलाफ सिकंदर अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे और इस सीरीज में अपने बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी ये खिलाड़ी कर सकता है।

Read More : टीम इंडिया के ये 3 बल्लेबाज आसानी से तोड़ सकते हैं हिटमैन के 264 रनों का रिकॉर्ड, बल्लेबाजी में मचाते है आतंक