IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी रच सकते है इतिहास, डालें एक नजर
IND vs SL: एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है टीम इंडिया, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया टीम इंडिया के गेंदबाजों को पस्त

भारत बनाम श्रीलंका के बीच 6 सितंबर को एशिया कप के सुपर 4 स्टेज का मुकाबला खेला जा चुका है जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया का इस मैच में जीतना काफी जरूरी था। लेकिन इस मैच के दौरान टीम इंडिया को हार देखने को मिली है टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका आने पहले गेंदबाजी करने का ऐलान किया।

जिसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए जहां रोहित शर्मा के अलावा कोई भी दूसरा खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। जिसके चलते टीम इंडिया में है देखो 73 रन पर ही सिमट कर रह गई तो वहीं 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट रहते हुए इस मैच में जीत हासिल कर ली।

Team India : India vs Pakistan: पहले मैच का हीरो, दूसरे में साबित हुआ सुपर फ्लॉप, टीम इंडिया की हार के गुनहगार बने ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने दिखाई तूफानी पारी

rohit sharma
rohit sharma

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब हुई थी। टीम इंडिया के सलामी गेंदबाज केएल राहुल दूसरे ही ओवर में से 6 रनों के स्कोर पर आउट हो गए तो वहीं टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ही महज 4 गेंदों का ही सामना कर पाए और वापस पवेलियन चले गए।

जिसके बाद रोहित शर्मा टीम को संभालते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए काफी सयम के साथ अंजाम दिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव एक छोर पर टिककर जहां विकेट बचाने का प्रयास कर रहे थे।

लेकिन रोहित शर्मा श्री लंका के गेंदबाजों के ऊपर अपना कहर बरपाते हुए नजर आएं कप्तान ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव के साथ रोहित ने मिलकर 3 विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। हालांकि जिसने भारतीय मिडिल ऑर्डर के लिए स्टेज सेट कर दिया। लेकिन ऋषभ पंत हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा इस मैच के दौरान फ्लॉप साबित हुए। जिसके चलते टीम इंडिया 73 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया भारत को पस्त

shri lanka team

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए श्रीलंका की टीम जब मैदान पर आए तो बल्लेबाजों ने पावरप्ले का इस्तेमाल करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। श्रीलंका महज 6 ओवर के अंदर ही 57 रन तक आसानी से पहुंच गयी थी। वह कोई भी टीम इंडिया का गेंदबाज निसंका और मेंडिस को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा था। हालांकि पहले विकेट के लिए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 97 रनों की साझेदारी कर डाली

और इस मौके पर किसी भी तरीके से टीम इंडिया मैच में वापसी करते हुए दिखाई नहीं दे रही थी। लेकिन जैसे ही बनाकर पैवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं टीम इंडिया की जान में जान आई और एक बार को तो लगा जैसे चाहे टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो पाई। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और टीम इंडिया को श्रीलंका से छह मैच विकेट के साथ हार का सामना करना पड़ा।

एक नजर दोनों की प्लेइंग इलेवन पर

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दानुष्का गुणातिलाका, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

Read More : क्रिकेट के मैदान में जब आए ऐसे 3 मौके जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब