Asia Cup 2022 : मजबूत स्थिति में है पाकिस्तान, कमजोर पड़ी टीम इंडिया, जरा समझिए फाइनल में पहुंचने का गणित
Asia Cup 2022 : मजबूत स्थिति में है पाकिस्तान, कमजोर पड़ी टीम इंडिया, जरा समझिए फाइनल में पहुंचने का गणित

एशिया कप के सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेले जा चुके हैं। 9 तारीख को होने वाले आखिरी मुकाबले के बाद एशिया कप फाइनल टीम कंफर्म हो जाएगी और ऐसे कुछ टीम ऐसी हैं। जिनकी तस्वीरें बिल्कुल साफ हो जाएंगी। इतना ही नहीं हर मैच के बाद एशिया कप टूर्नामेंट का गणित भी बदला हुआ नजर आएगा। दरअसल आपको बता दें कि एशिया कप सुपर 4 में कुल 6 मैच खेले जाने हैं।

हर मैच की डिटेल और जो मैच हो गए हैं। उनके नतीजे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। जिसके बाद फाइनलिस्ट के लिए सबसे मजबूत दावेदार के क्रम और इसका गणित आपको यहां पर दिया गया है। तो चलिए आप को समझाते हैं इससे मैच का पूरा गणित।

Read More : SL vs BAN: बांग्लादेश के मुहं से जीत छीन लाया श्रीलंका, एशिया कप 2022 से खत्म हुआ बांग्लादेश का सफर

एक नजर सुपर 4 की टीमों की तरफ-

asia cup

भारत
पाकिस्तान
अफगानिस्तान
श्रीलंका

एक नजर एशिया कप सुपर 4 के शेड्यूल पर

asia cup
asia cup

पहला मैच – श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दी मात
दूसरा मैच – पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट दी मात
तीसरा मैच – भारत बनाम श्रीलंका (6 सितंबर)
चौथा मैच – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (7 सितंबर)
पांचवा मैच – भारत बनाम अफगानिस्तान (8 सितंबर)
छठा मैच – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (9 सितंबर)

यह पर समझें एशिया का फाइनल पहुंचने का गणित

asia cup
asia cup

एशिया कप का जो फॉर्मेट है वह काफी ज्यादा कठिन नहीं है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 की टीम मैच खेल रही है। अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को दो मुकाबले खेलने हैं। हालांकि दो मुकाबले जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। तो चलिए आज हम आपको हर टीम के बारे में बताते हैं कि कौन सी टीम जीतने की ज्यादा प्रबल दावेदार है।

पाकिस्तान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारत को हराकर अपनी मजबूत दावेदारी को पेश किया है अब पाकिस्तान की टीम और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दो मुकाबलों में से किसी एक मैच में उसको जीतना है। भारत को हराकर पाकिस्तान के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं और आत्मविश्वास भी भर गया है। अगले दोनों मैचों में पाकिस्तान के जीत का प्रतिशत भी काफी ज्यादा है।

श्रीलंका की टीम
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को पहले मैच में हराकर अपनी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को काफी ज्यादा तेज कर दिया है। टीम को अब 6 सितंबर को भारत और 9 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और फाइनल में पहुंचने के लिए इस टीम को सिर्फ एक मैच के जीतने की जरूरत है।

टीम इंडिया
भारत में सुपर 4 का पहला मैच हारा है । ऐसे में भारत को 6 तारीख को श्रीलंका और 8 तारीख को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और भारत को दोनों ही मैचों में जीत हासिल करनी है। तभी टीम इंडिया अगला फाइनल मैच खेल पाएगी।

अफगानिस्तान
टीम इंडिया को श्रीलंका के सामने पहले मैच के दौरान हार का मुंह देखना पड़ा था। अफगानिस्तान को अब भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ मैच खेलना है और दोनों ही टीमों को हराना है अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट के जगत में ही सबसे बड़ा उलटफेर होगा। जो अभी तक देखने को नहीं मिला है

Read More : सुपर-4 में चाणक्य जैसा दिमाग चलाएंगे रोहित-द्रविड़, महामुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बहाया नेट्स पर पसीना