क्रिकेट के मैदान में जब आए ऐसे 3 मौके जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब
क्रिकेट के मैदान में जब आए ऐसे 3 मौके जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब

क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम माना जाता है। लेकिन यहां हर खिलाड़ी जेंटलमैन की तरह व्यवहार करें यह जरूरी नहीं होता। क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों को गुस्से में एक दूसरे को गालियां देते हुए भी या फिर स्लेजिंग का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जाता है। आपको बता दें कि स्लेजिंग शब्द क्रिकेट का एक शब्द होता है।

वैसे क्रिकेट के मैदान पर स्लेजिंग आम बात हो गई है। लेकिन क्रिकेट में इस तरह के शब्दों आक्रमक आदान प्रदान की शुरुआत तो उसी समय हो गई थी जब क्रिकेट के पितामह कहे जाने वाले इंग्लैंड के ग्रेस ने एक बार अंपायर जल्दी आउट दिए जाने के स्लेजिंग किया था।

दर्शक यहां मेरी बल्लेबाजी देखने आए हैं ना कि तुम्हारी उंगली समझे और दोबारा बल्लेबाजी करने लगे लेकिन एक बार जब गेंद से उनकी दिल्ली उड़ गई तो अंपायर से वह बोले आज हवा काफी तेज चल रही है। देखा गिल्लियां तक गिर गईं”,ऐसे में अम्पायर ने जवाब दिया-हां वाकई हवा तेज है, और पवेलियन जाते वक्त आपको जल्दी जाने में मदद करेगी”।

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने स्लेजिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया।

श्रीसंत बनाम आंद्रेनील

श्रीसंत बनाम आंद्रेनील
श्रीसंत बनाम आंद्रेनील

टीम इंडिया का साल 2006 का साउथ अफ्रीका दौरा ज्यादातर मैच क्रिकेट प्रेमियों को याद ही होगा। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 165 रनों की बढ़त को ले चुकी थी और उसके बाद श्रीसंत के 5 विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका की पारी 84 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी खेल अपने रोमांच पर था।

दूसरी पारी में जब श्रीसंत बैटिंग करने उतरे तो टीम नौ विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर काफी मशक्कत कर रही थी। मैदान पर आते ही आंद्रे नील के साथ भिड़ गए हालांकि उस वक्त बॉलिंग आंद्रे कर रहे थे विकेट चटकाने के लिए स्लेजिंग का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन थोड़ी देर बाद ही श्रीसंत ने इसका करारा जवाब देते हुए उनकी अगली बॉल पर छक्का जड़ दिया।

युवराज बनाम फ्लिंटॉफ

साल 2007 में टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के जड़ने का कारनामा किया था। जो शायद ही आज भी कोई भी क्रिकेट प्रेमी भूल पाया। जब भी बात युवराज सिंह की आती है तो सबसे पहले दिमाग में उनके छक्कों का जिक्र आता है। दिलचस्प बात तो यह है कि यह धुआंधार छह छक्के भी स्लेजिंग का ही नतीजा थे।

दरअसल युवराज ने ने फ्लिंटॉफ के 17वें ओवर में दो चौके जड़े थे। उन्होंने युवराज के इस शॉट को बकवास बताया था। जिस पर युवराज को गुस्सा आया और उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की हर बॉल पर छक्का जड़ा और बहुत ही शानदार तरीके से स्लेजिंग का जवाब दिया।

शोएब अख्तर बनाम हरभजन

शोएब अख्तर बनाम हरभजन
शोएब अख्तर बनाम हरभजन

टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन अपनी बात को बेबाक तरीके से कहने के लिए फेमस है और जब बाद भारत और पाकिस्तान के मैच की होती है। तो स्लेजिंग होना बेहद आम बात है। कोई कुछ भी कर ले और कितना भी खेल भावना की बात कर ली जाए। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच का मैच किसी जंग से कम नहीं होता। भारत पाकिस्तान के बीच स्लेजिंग कई बार हुई है।

फिलहाल हम बात कर रहे हैं साल 2010 में एशिया कप के दौरान हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुई जंग की। साल 2010 एशिया कप के दौरान दोनों भिड़ गए थे। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दोस्तों 67 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने आई। भारत की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए यह मैच काफी रोमांचक लग रहा था।

मैच में रोमांच अलग लेवल पर जा रहा था और आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। गौतम गंभीर और हरभजन क्रीज पर थे। सेकंड लास्ट ओवर डालने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपना आपा खो बैठे और हरभजन सिंह पर कई सारी बुरी हरकतें करने लगे। रभजन ने भी इस स्लेजिंग का मुहं तोड़ जवाब दिया।