T20 World Cup: 'भगवा रंग की मेहरवानी से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर मचाई खलबली
T20 World Cup: 'भगवा रंग की मेहरवानी से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर मचाई खलबली

पाकिस्तान एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों मिली हार का हिसाब सुपर 4 हिसाब बराबर कर दिया। पाकिस्तान ने जीत के लिए 182 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर जीत को आसानी से हासिल कर लिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक से काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने भी 42 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह हार्दिक पांड्या रहे। क्योंकि इस मैच के दौरान उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप साबित हुए।

Read More : SL vs AFG: एशिया कप 2022 में श्री लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को दिया पहली हार का स्वाद, बेहद ही रोमांचक अंदाज में मारी बाजी

एक मैच में चमके दूसरे मैच में हुआ फ्लॉप

Hardik pandya

हार्दिक पांड्या ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। आपको बता दें कि उन्होंने नाबाद 33 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए थे। लेकिन सुपर के लिए वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दे पाए। वह खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे और गेंदबाजी के दौरान 20 खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी खराब रहा।

टीम इंडिया का मिडिल आर्डर रहा फ्लॉप

suryakumar yadav
suryakumar yadav

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जहां भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके शुरुआत अच्छी दिलाई तो वही दोनों ने पहले विकेट में 30 गेंदों पर 54 रन जोड़े थे। जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिल सके। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से इस पर पानी फेर दिया। खासतौर से पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में फ्लॉप दिखाई दिए। उन्होंने इस मैच के दौरान महज 13 रन ही बना पाए जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार से चुकाना पड़ा।

पंत ने भी बिगाड़ा खेल

pant or kartik
pant or kartik

ऋषभ पंत को इस मैच में दिनेश कार्तिक की जगह मिली थी। लेकिन वह उस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब साबित हुए। इतना ही नहीं वह एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि जिस टाइम पर टीम इंडिया को रनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। उसे समय पर ऋषभ पंत ने बचकाना शॉट लगाकर अपना विकेट गंवा दिया जिसकी वजह से ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा ने उनकी जमकर क्लास लगाई।

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी नहीं चला पाए अपना जादू

arshdeep singh

दुबई में 10 विकेट पर पाकिस्तानी पेसर अच्छी गेंदबाजी की उस पर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जी संघर्ष करते हुए दिखाई। भुवी भी नई गेंद से असरदार नहीं दिख रहे थे और बीच के ओवर में वह काफी महंगे भी साबित हुए। भुवनेश्वर ने अपने आखिरी ओवर में 19 रन दे डाले हो यही पाकिस्तानी पारी का 19 वा ऊपर था। जिसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 6 गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी और जिसे उन्होंने बेहद ही आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : SL vs AFG: एशिया कप 2022 में श्री लंकाई टीम ने अफगानिस्तान को दिया पहली हार का स्वाद, बेहद ही रोमांचक अंदाज में मारी बाजी