DC VS MI : "बहुत अच्छा लगता है। एक सपने जैसा लगता है... " सायका इशाक को मिला MOM का ख़िताब
DC VS MI : "बहुत अच्छा लगता है। एक सपने जैसा लगता है... " सायका इशाक को मिला MOM का ख़िताब

DC VS MI : मुंबई इंडियंस का सामना होते ही तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का विजयपथ रुक गया। विमंस प्रीमियर लीग अब तक की दो सबसे बेहतरीन टीमों की भिड़ंत 9 मार्च की रात को हुई। जहां मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम इस महा मुकाबले का गवाह बना तो वहीं टॉस जीतने के बाद दिल्ली की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 18 ओवर में ही सिमट कर रह गई बता दें कि दिल्ली ने मुंबई को जीतने के लिए 105 रनों का लक्ष्य दिया। वही मुंबई ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करते हुए 8 विकेट रहते हुए अपने नाम किया।

Read More : IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, विपक्षी टीम की बढ़ी चिंता

सायका इशाक को मिला MOM का ख़िताब

“बहुत अच्छा लगता है। एक सपने जैसा लगता है। कप्तान, कोच मेरा समर्थन कर रहे हैं, इसलिए इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। यह एक समय में लगभग एक गेंद है।”

मैच का हाल

मुंबई से बंद करने मैदान पर उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली थी तो वहीं उनका साथ देने मैदान पर उतरी शेफाली वर्मा छह गेंदों पर 2 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठी। कैप्सी ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए तो वही मेरिजान ने 4 गेंदों पर 2 रन बनाने का काम किया।

राधा यादव ने जहां 9 गेंदों पर 10 रन बनाए तो वही शिखा पांडे 8 गेंदों पर 4 रन बनाने में कामयाब हुई वहीं तानिया भाटिया ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाने का काम किया। यही बात अगर गेंदबाजी की करें तो सबसे ज्यादा साईं का ने 3 विकेट इस्सी ने टीम के लिए 3 विकेट लेने का काम किया था वही पूजा को एक विकेट और मैथ्यूज ने भी टीम के लिए 3 विकेट लेने का काम किया।

105 रनों की छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। जहां टीम के लिए याचिका भाटिया ने 32 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली तो वही हीली मैथ्यूज लेकर 30 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली थी तो वही नेट सीवर ब्रंट ने 23 रन और टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11 बनाकर मुंबई को एक और जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया।

Read More : अपने स्टेच्यू को देख हैरान हुए सचिन तेंदुलकर,पत्नी के साथ पहुंचे ऐतिहासिक मैदान