जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, विपक्षी टीम की बढ़ी चिंता
IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मुंबई इंडियंस में हुई घातक गेंदबाज की एंट्री, विपक्षी टीम की बढ़ी चिंता Photo by Deepak Malik / Sportzpics for IPL

इस सीजन का आईपीएल 15 मार्च से शुरू होने वाला है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट की सबसे सफल मुंबई इंडियंस को एक सबसे बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी पीठ की चोट की वजह से आईपीएल से जहां बाहर हो चुके हैं। तो वहीं इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि बुमराह के बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस में एक घातक गेंदबाज की वापसी हो रही है।

Read More : सौरव गांगुली ने भविष्य के आईपीएल स्टार खिलाड़ियों का किया चुनाव, शुभमन गिल सहित इनको मिला मौका

जानिए कौन है वह गेंदबाज

सीजन 15 के दौरान मुंबई की टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया था। मुंबई को पता था कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ़्रा ऑर्चर चोट की वजह से परेशान है और वह सीजन 15 का एक भी मुकाबला नहीं खेलने वाले हैं। लेकिन फिर भी भविष्य को देखते हुए मुंबई में आठ करोड़ की बड़ी राशि देकर जोफ़्रा ऑर्चर को अपने खेमे में ही शामिल किया था। अब सीरीज 16 के दौरान यह खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुके है। और खेलने को तैयार है। ऐसे में जोफ़्रा ऑर्चर के आने से मुंबई को बहुत सुकून मिलेगा।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

आर्चर ने अभी तक आईपीएल में अभी तक 35 मुकाबलें खेले है। जिसमें उन्होंने 46 विकेट चटकाया है। अगर हम सभी फॉर्मेट और आईपीएल को मिलाकर देखें तो अब तक आर्चर के नाम 141 विकेट दर्ज है। 13 टेस्ट में आर्चर के नाम 42 विकेट और वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 20 मैच 39 विकेट दर्ज है।

वर्कलोड मैनेज करेगा इंग्लैंड क्रिकेट

ईसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज बातचीत करते हुए बताया हैं कि

‘उन्हें आईपीएल में एक अहम भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए और हमेशा की तरह उनकी फ्रेंचाइजी और ईसीबी उनके कार्यभार का प्रबंधन करेंगे.’

Read More : माइंड गेम के किंग हैं महेंद्र सिंह धोनी, पहले आईपीएल ऑक्शन में सचिन-गांगुली जैसे दिग्गज भी रह गए थे उनसे पीछे