मुंबई इंडियंस की शानदार जीत को देख ख़ुशी से झूम उठी टीम की मालकिन नीता अंबानी, इस बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय
WPL GG VS MI : मुंबई इंडियंस की शानदार जीत को देख ख़ुशी से झूम उठी टीम की मालकिन नीता अंबानी, इस बल्लेबाज को दिया जीत का श्रेय

विमंस प्रीमियर लीग आज से आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच में खेला गया। जहां बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं बाद में कप्तान हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

जिसमें लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गुजरात की टीम इस स्कोर को हासिल करने में नाकामयाब साबित रही है और मैं 64 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इसी के साथ मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 143 रनों के बड़े अंतर के साथ अपने नाम किया है। वहीं सीरीज के आगाज पर मुंबई की जीत पर टीम की मालकिन नीता अंबानी बेहद खुश नजर आई।

Read More : WPL 2023, MIW-GGT, STAT REPORT : आज के ऐतिहासिक मुकाबले में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स, हरमनप्रीत कौर ने लगाई रिकार्ड्स की जड़ी

जीत देख ख़ुशी से गदगद हुई नीता अंबानी

“प्रतिष्ठित दिन, खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण, डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं हर पल को प्यार करना चाहती हूँ कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जीएं और इसे अपना करियर बनाएं। एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है

मुझे हरमनप्रीत पर गर्व हैं

मुंबई टीम की मालकिन नीता अंबानी यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“मुझे वास्तव में गर्व है। हरमन का विशेष उल्लेख, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया। इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट।”

मुंबई इंडियंस ने की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टीम ने 207 रन बनाए हैं। टीम के कप्तान की अगर बात करें तो हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली है तो वहीं उन्होंने 30 गेंदों पर 14 छक्के लगाए हैं टीम के सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 30 गेंदों पर 47 रन तो वही अमेलिया 24 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए हैं।

नताली सिवर ने 23 और पूजा ने 15 रनों का टीम को योगदान दिया है वहीं अगर बात करें यास्तिका भाटिया की तो वह 1 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठी है।इसी वोग 1 गेंद पर 6 रन बनाकर ही ना बाद रही है तो वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट स्नेहा राणा ने दो विकेट और।। ने एक-एक विकेट लिया है ।

Read More : T20 World Cup: पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में काला चश्मा पहनकर आई कप्तान हरमनप्रीत? भारतीय फैंस वजह जानकर हो जाएंगे इमोशनल