अपने स्टेच्यू को देख हैरान हुए सचिन तेंदुलकर,पत्नी के साथ पहुंचे ऐतिहासिक मैदान
अपने स्टेच्यू को देख हैरान हुए सचिन तेंदुलकर,पत्नी के साथ पहुंचे ऐतिहासिक मैदान

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन पर खास तोहफा देने की तैयारी कर रहा है। हालाकिं इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा सिस्टम लगवाने वाला है। जिसका अनावरण 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा।

Read More : “पहले ईशांत ने दी थी गाली फिर उसको भी मैंने दी गाली , तब कप्तान धोनी आएं और फिर…” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली मैदान पर लड़ाई की पोल

एमसीए अध्यक्ष ने दी जानकारी

बता दें कि इससे एमसीए लाउंज के बाहर प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा। जिसके बारे में एमसी अध्यक्ष अनमोल काले ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार किसी का स्टेच्यू लगेगा। स्टैचू सचिन का क्रिकेट में योगदान की याद दिलाएगा। वह भारत रत्न है इसके लिए सचिन की सहमति भी मिल गई है।

तेंदुलकर ने जताई खुशी

वानखेड़े स्टेडियम में मूर्ति लगने को लेकर सचिन ने बेहद खुशी जताई है। उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है। खैर यह बहुत अच्छा सरप्राइस है आईडिया मेरे साथ साझा किया गया और मैंने कहा कि ये खुशनुमा सरप्राइस है। मेरे कैरियर यहीं से शुरू हुआ था और यह एक चक्र के पूरे होने जैसा है।

खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

टेस्ट 200, रन 15921
वनडे 463, रन, 18426
टी-20 एक, रन 10

Read More : IND vs AUS: खत्म हुआ रोहित शर्मा के इस जिगरी दोस्त का क्रिकेट करियर ! संन्यास लेने के पहुंचा करीब