मिचेल सेंटनर ने उठाया राज से पर्दा बताया- इस खास तकनीक से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजो को दिखाया पवेलियन का रास्ता
MI vs CSK: मिचेल सेंटनर ने उठाया राज से पर्दा बताया- इस खास तकनीक से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजो को दिखाया पवेलियन का रास्ता

MI VS CSK : आईपीएल 2023 में आज शाम को मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच में मुकाबला खेला गया। मैच में दो आईपीएल की सबसे मजबूत टीम में दिखाई दी। दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत को इसके ने जीतकर अपने नाम किया है। बता दें कि सीएसके को जीत के लिए जहां मुंबई की टीम ने 158 रनों का स्कोर दिया था तो वही चेन्नई की टीम ने बहुत ही आसानी से इस स्कूल का अपने नाम किया।

Read More : DC VS GT : गुजरात की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की टीम,GT ने 6 विकेट से जीता आईपीएल का दूसरा मुकाबला

मिचेल सेंटनर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 में आज मिचेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया मिचेल बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम किया वही इनिंग ब्रेक में खिलाड़ी ने बयान देते हुए कहा कि

“ स्कोर थोड़ा नीचे बराबर. यह थोड़ा स्पिन हुआ, धीमी गेंदें रुकी रहीं. काफी सपाट शुरुआत की. उम्मीद है कि ओस भी अहम भूमिका निभाएगी. हमने कुछ ग्रिप देखी इसलिए मैं ओवरस्पिन लेने के लिए थोड़ा धीमा हो गया, और जडेजा हमेशा अच्छी गेंदबाजी करते हैं. माहौल शानदार है, कुछ सालों में पहली बार. जब हम घर पर भी खेलते थे तो दर्शकों की भीड़ उमड़ती थी, निश्चित रूप से न्यूजीलैंड से अलग.”

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला

158 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के लिए डे कौन-कौन डेवोन अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हुए तो वही अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को एक अच्छा स्कोर देने की कोशिश की बता दें कि अजिंक्य ने 27 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी तो वहीं शिवम 2 महीने 26 गेंदों पर 28 रन बनाने का काम किया टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 40  रन तो वही अंबाती रायडू 20 रन बनाने में कामयाब रहे।

Read More : MI VS CSK : सीएसके की तूफानी आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, चेन्नई ने 7 विकेटों से जीता मुकाबला