स्मृति मंधाना पर लगी सबसे पहली बोली, करोड़ो की रकम के साथ आरसीबी में हुई शामिल
Womens IPL Auction 2023: स्मृति मंधाना पर लगी सबसे पहली बोली, करोड़ो की रकम के साथ आरसीबी में हुई शामिल

WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग में रविवार का दिन डबल हेडर का दिन होने वाला है। आईपीएल में पहला ऐसा मौका होगा जब एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे बता दें कि पहला मुकाबला जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दिल्ली कैपिटल्स के बीच में होगा तो वही दूसरा मुकाबला यूपी और गुजरात के बीच में खेला जाएगा। स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तान है तो वही दिल्ली की कप्तानी वर्ल्ड चैंपियन मेग लेगिंग को सौंपी गई है। इस मुकाबले में कैसा होगा मौसम और पिच का मिजाज जानते हैं

Read More : WPL: पुणे के अनाथालय की ‘लैला’ बनी ‘यूपी वॉरियर्स’ की मेंटर, जानिए कौन है ये महिला

WPLपिच रिपोर्ट

बात अगर पिच की करें तो यह मुंबई के समुद्र किनारे स्थित है। जिससे इस मैदान पर काफी प्रभाव पड़ता है इस मैदान पर हमें मार्च-अप्रैल और महीनों में तेज गर्मी और उमस देखने को मिलती है। बता दें कि यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है जिस वजह से अधिक उछाल देखने को मिलता है इस मैदान पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है।

यहां पर अगर पहली पारी का एवरेज की बात करें तो एवरेज स्कोर 157 से 170 के बीच में होता है जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 140 से 155 के बीच में होता है। मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है जिस पर आसानी से लंबे शॉट सकते हैं साथ ही इस मैदान पर आउटफील्ड भी काफी तेज है जिसका फायदा बल्लेबाजों को होता है।

WPL वेदर रिपोर्ट

गर्मियों की शुरुआत हो ही रही है तो बता दें कि इस मुकाबले के मौसम काफी गर्म होने वाला है उमस भरा भी हो सकता है। तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है लेकिन रातों में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है। इसके साथ ही ठंड होने की उम्मीद है। बारिश दूर-दूर तक नहीं है लेकिन मौसम में बादल छाए रह सकते हैं।

दोनों ही टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, एलिसे पेरी, इंद्राणी रॉय, ऋचा घोष (wk), पूनम नानासाहेब खेमनार, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, सहाना पवार

दिल्ली कैपिटल्स
तान्या भाटिया (wk), शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (c), जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, मरिजैन कप्प, मणि मिन्नू, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

Read More : WPL 2023 Auctions : दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस टीम का हिस्सा बनी भारतीय महिला टीम की कप्तान