WI vs ZIM
WI vs ZIM: वेस्टइंडीज के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे, 31 रनों से जीतकर ठोका सफलता का दरबाजा

T20 वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे (WI vs ZIM) को 31 रनों से करारी हार दी है। होबार्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर जहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो वह इस मामले के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने 154 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मैदान में उतरी जिंबाब्वे की टीम महज 122 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सुपर 12 में पहुंचने की रेस में आगे बढ़ गई है।

हालांकि क्वालीफायर राउंड में वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड की टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला था और ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में बनाए रखा है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

जीत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने फूफी जान

स्कॉटलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम का यह मुकाबला काफी दिलचस्प था। क्योंकि इस मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए बेहद मेहनत की है। ऐसे में उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद कायल मेयर्स और जॉनसन चार्ल्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत करते हुए

अपनी टीम को एक बड़े स्तर पर पहुंचाने का काम किया था। लेकिन चौथे ही ओवर में उनकी साझेदारी खत्म हो गई। जिसके बाद मैदान पर आए सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए और यहां से वेस्टइंडीज का मैच थोड़ा सा ढीला हुआ लेकिन फिर भी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर इस मैच को अपने नाम किया।

WI vs ZIM मैच में 122 रन बना पाई जिंबाब्वे

जिंबाब्वे ने अपने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को बेहतरीन रोमांचक अंदाज में करारी मात दी थी। जिसके बाद से उनके लिए 154 रनों के स्कोर पर पहुंचना कोई मुश्किल काम नहीं था। लेकिन जिस तरीके से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने आज खेल दिखाया है। उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि आज के मैच के दौरान जिंबाब्वे के बल्लेबाज वेस्टइंडीज गेंदबाजों के आगे काफी बेबस नजर आए। हालांकि जिंबाब्वे के बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान वेस्ले ओर रेजिस चकाबा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी।

लेकिन महज 29 रनों की साझेदारी टीम के लिए किसी काम की नहीं थी। पहले विकेट के बाद अफ्रीकी टीम का को भी बल्लेबाज लंबे समय तक मैदान में नहीं लिख पाया। हालांकि जहां टीम के बेहतरीन बल्लेबाज टोनी मुनयॉंगा, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा अपना विकेट खोकर के पवेलियन पहुंच गए तो वही सेही टीम के जीतने के आसार खत्म हो चुके थे लेकिन आखरी में ल्यूक जोंगवा ने 29 रनों की पारी खेली।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……