पंत
T20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर पंत भी हुए चोटिल, वायरल तस्वीरों ने मचाई सनसनी

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के महाकुंभ की शुरुआत तो 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है। ऐसे में 17 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक वार्मअप मैच खेला गया था। जिसमें भारत ने आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज तरीके से मैच को अंजाम देते हुए 6 रनों से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलते हुए नजर नहीं आए थे। उनकी जगह बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक को उतारा गया था। जबकि गेंदबाजी के दौरान डीके के हाथों में दस्ताने मौजूद थे। लेकिन ऋषभ पंत को क्यों प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके घुटने पर पट्टी बंधी हुई है।

क्या T20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुए हैं ऋषभ पंत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज पंत एक बार फिर से मैदान में दिखाई नहीं दिए हैं। ना तो वह बल्लेबाजी करते हुए मैदान में आया ना ही फील्डिंग करने के लिए मैदान में उन्हें देखा गया। हालांकि पंत को डगआउट में बैठे हुए साफ तौर पर आप देख सकते हैं लेकिन यह एक बहुत बड़ी परेशानी की बात है कि जब पंत स्टैंड से बैठे हुए थे तो उनके दाहिने घुटने पर एक पैक बना हुआ था।

ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या T20 वर्ल्ड कप से पहले पंत भी चोटिल हो गए हैं। अगर ऐसा होता है तो यह टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है। वायरल तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी पंत के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

बीसीसीआई के पास भी नहीं है कोई जानकारी

टीम इंडिया को पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं।टीम इंडिया को विश्व कप से पहले ही बुमराह और जडेजा जैसे दो खिलाड़ियों के बड़े झटके लगे हैं जो T20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में पंत का चोटिल हो जाना ना सिर्फ टीम के लिए बल्कि भारत के लिए एक और बड़ा झटका है वैसे तो बीसीसीआई के पास भी पंत को लेकर के अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी चोटिल होने की जानकारी नहीं है।

पहले वार्म अप मैच में टीम इंडिया को मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले मैच के दौरान टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। ऐसे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना दिए। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को इस लक्ष्य तक पहुंचाने का काम किया तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की। लेकिन मिचेल मार्श के आउट होने के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट एक के बाद एक गिरने लगे। ऐसे में आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों की जरूरत थी।

जोकि टीम इंडिया के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रीज पर मौजूद थे। सभी ने अपनी तेजतर्रार गेंदों से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरसाना शुरू कर दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज रन बनाने में असमर्थ साबित हुए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……