T20 वर्ल्ड कप
T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया मैच T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है। वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पर पहुंच चुकी है और दो वार्मअप मैच भी खेल चुकी है। हालांकि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल कर अपने सफर को आगे बढ़ाएगी। तो वही इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

विराट से हैं फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद

विराट इस समय कमाल के प्रदर्शन में चल रहे हैं और उनका बल्ला T20 वर्ल्ड कप में चलता है। तो भारत यह वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकते हैं। वहीं उनके वर्ल्ड T20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बात करें तो विराट ने क्रिकेट के फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए 19 पारियों में 10 अर्धशतक लगाए हैं।

Read More : महिला एशिया कप 2022 का शेडूअल हुआ जारी, 7 अक्टूबर को आमने सामने होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान

विराट के नाम पर है T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

virat kohli

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन रहा है। अगर आप उनके करियर पर नजर डालेंगे तो उन्होंने अपने करियर में 21 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के 19 इनिंग्स में 10 अर्धशतक लगाए हैं।अब तक वर्ल्ड कप में 6.81 के शानदार औसत के साथ 845 रन अपने नाम किए हैं। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि विराट के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नंबर आता है। जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा यानी कि 8 बार अर्धशतक लगाया है।

एशिया कप के दौरान की थी जबरदस्त फॉर्म में वापसी

विराट ने लंबे समय के बाद दोबारा से अपने फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। विराट के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट फैंस और भारतीय टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। अगर कोहली वर्ल्ड कप में विराट और लंबी लंबी पारियां खेलने में कामयाब रहते हैं तो यकीनन टीम इंडिया 15 साल के सूखे को खत्म करके दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाएगी।

Read More : Asia Cup 2022 Stats: एक नजर सबसे ज्यादा रन बनाने, विकेट चटकाने वाले खिलाडियों पर, ये है एशिया कप के बड़े रिकार्ड्स