वेस्टइंडीज
WI vs IRE: ब्रेंडन किंग का अर्धशतक भी नहीं दिला पाया वेस्टइंडीज को जीत, शानदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंची आयरलैंड

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का 11वां मुकाबला वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला जा चुका है। दोनों ही टीमों के बीच सुपर 12 में क्वालीफाई करने के लिए यह महा मुकाबला खेला गया था। जिसमें आयरलैंड ने वेस्टइंडीज की टीमों को 9 विकेट से करारी हार दी है।जानकारी के लिए आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जो कि काफी ज्यादा गलत इस टीम के लिए साबित हुआ। निकोलस पूरन की कप्तानी के द्वारा सजी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 150 रन भी बनाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी आयरलैंड की टीम को 146 रनों का बनाने में कोई भी परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 9 विकेट शेष मुकाबले में एक शानदार जीत को अपने नाम किया है जिसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप की इस रेस से बाहर हो गई है।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती

ताश के पत्तों की तरह बिक्री वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर महज 147 रन ही बना पाए। जहां एक तरफ टीम के बेहतरीन बल्लेबाज कायल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स ,इवन लुइस, कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल आज के मैच में फ्लॉप साबित दिखाई दिए तो वही ब्रेंडन किंग ने 62 रनों की पारी खेली।

हालांकि इसके साथ ही वह नाबाद भी रहे। हालांकि टीम का स्कोर 146 रनों तक ही पहुंच पाया । ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह खिलाड़ी और जल्दी आउट हो जाता तो शायद अच्छे इंडीज की टीम यहां तक भी नहीं पहुंच पाती। वहीं आयरलैंड के गेंदबाजों की अगर बात करें तो आपको बता दें कि गेरेथ डेलनि एक सफल गेंदबाज साबित हुए हैं उन्होंने चार विकेट एक नामी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

आयरलैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को ना सिर्फ मैच जिताने का काम किया। बल्कि टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान जिस तरीके से खिलाड़ी के बल्ले से चौके छक्के निकले हैं। वह काफी काबिले तारीफ है वहीं कप्तान एंड्रयू ने भी 37 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अगर बात करें वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तो अकील होसैन यह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया है

Read More : WI vs IRE T20 : करो या मरो वाली स्थिति में खेला जाएगा वेस्टइंडीज और आयरलैंड का मुकाबला, जानिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11