T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती
T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा , लंबे वक्त के बाद बुमराह और हर्षल पटेल ने दर्ज कराई अपनी वापसी

एशिया कप के समापन के साथ अब क्रिकेट प्रेमियों को T20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है और T20 वर्ल्ड कप में अभी 1 महीने का समय शेष है। ऐसे में टीम इंडिया ने इस बार आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि 16 नवंबर से आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर T20 क्रिकेट के इस महा दंगल की शुरुआत की जाएगी।

टीम ने अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया अभ्यास मैच खेलने वाली है। हालांकि इस को मद्देनजर रखते हुए आज क्रिकेट बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने टीम के लिए 15 सदस्य की टीम का ऐलान किया है।

टीम में जहां कई खिलाड़ियों को मौका मिला है तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 2 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां होंगे ये मुकाबले

बल्लेबाजी क्रम को मिली है मजबूती

सबसे पहले बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करें तो आपको बता दें कि सलामी जोड़ी के रूप में टीम में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा आपको दिखाई देंगे। हाल ही में दोनों खिलाड़ियों ने विश्वकप के दौरान मैच को ओपन किया था। जिसके बाद इंजरी से लौटने वाले केएल राहुल पूरी तरह से तो लय में नजर नहीं आए थे।

उन्होंने महज आखिरी मैच के दौरान ही अपना कमाल दिखाया था। जहां उन्होंने अपने बल्ले से 64 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वहीं रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक लगाया था। नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते हुए आपको दिखाई दे सकते हैं वह विश्वकप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

इसमें उन्होंने अपना पहला t20 इंटरनेशनल शतक भी लगाया था हालांकि बल्लेबाजी क्रम में इसी के साथ सूर्यकुमार यादव यानी की मिस्टर 360 का नाम भी शामिल है और टीम में पंत के साथ-साथ दिनेश कार्तिक का चयन भी किया गया है। संभावना यह भी है कि इंग्लिश म से किसी एक को ही मौका मिलेगा।

जडेजा की जगह शामिल हुए अक्षर पटेल

akshar patel

एशिया कप के दौरान जडेजा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई है और ऐसे में उनका खेलना नामुमकिन था। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने टीम में अक्षर पटेल को जडेजा की जगह शामिल किया गया हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल किया है साल 2022 में उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए भी काफी अहम योगदान भी दिया है हालांकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर हार्दिक अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा सकते हैं। इसके अलावा दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ़ स्पिन डालने के लिए दीपक हुड्डा को भी अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के रूप में शामिल किया गया है।

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने दर्ज कराई अपनी वापसी

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की गेंदबाजी क्रम में जसप्रीत बुमराह और हषर्ल पटेल ने भी अपनी वापसी को दर्ज कराया है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी मजबूत हो गई है। आपको बता दें इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी से मिडिल और आखिरी ओवर में काफी मदद मिलने वाली है।

इसके साथ ही नई गेंद से प्रभावशाली भुवनेश्वर कुमार को भी मौका दिया गया है। वह भी टीम इंडिया की ओर से एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। वही आखिरी ओवर के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले युवा खिलाड़ी अर्शदीप को अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है । हालांकि इस दौरान बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने चहल और आर अश्विन की जोड़ी पर भी अपना भरोसा जताया है।

Read More : 80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल” टी20 विश्व कप 2022 को लेकर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा अपडेट