80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल” टी20 विश्व कप 2022 को लेकर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा अपडेट
80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल” टी20 विश्व कप 2022 को लेकर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा अपडेट

एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अपना सबसे बड़ा T20 वर्ल्ड कप खेलना है। उसमें कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। आपको बता दें कि सभी क्रिकेट प्रेमियों मैं इस समय यही बात की खलबली मची है कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और कौन-कौन से खिलाड़ी टीम का हिस्सा होने वाले हैं।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कई सारे क्रिकेट के दिग्गज लोग इस बात पर भी अपनी राय रख रहे हैं। अब इस दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी बात कह दी है। जिससे एक बात तो पूरी तरह से साफ हो गई है कि वर्ल्ड कप की टीम में आखिर कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी बन सकते है ये 3 खिलाड़ी, तेवर हैं तूफानी

80% टीम हो चुकी है फाइनल

rohit sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि अभी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ढाई महीने का समय है। उससे पहले हम एशिया कप खेलना है एशिया कप के बाद हम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 घरेलू सीरीज में खेलने वाले हैं। ऐसी स्थिति में 80- 90 % टीम आप सभी के सामने है ही बाकी सिचुएशन के हिसाब से अगर कोई बदलाव किया जाता है। तो यकीनन वह आपके सामने आएगा क्योंकि इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरा T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की जा रही है। जिसके चलते कुछ तेज गेंदबाजों का सिलेक्शन किया जा सकता है।

एशिया कप को लेकर यह बोले रोहित शर्मा

rohit sharma
rohit sharma

एशिया कप का जब सवाल रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा है कि एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। इसके साथ-साथ टीम भी एक नए प्रारूप में आपको दिखाई दे सकती है और प्रदर्शन भी कर सकती है। पिछले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार इनाम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम इस बार 40 से अधिक डिग्री में खेलने वाले हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर बोले रोहित शर्मा

rohit or pant
rohit or pant

एशिया कप के दौरान टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और ऐसे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है। हमने अब तक जितने भी मैच खेले हैं। इन सबको नहीं ध्यान रखते हैं आखिर सामने कौन सी टीम उपस्थित है एशिया कप का दूसरा मैच 28 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान का होने वाला है।

Read More : Asia Cup: इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बना हुआ है ये खिलाड़ी, एशिया कप से पहले रोहित का बना सिर दर्द