IND vs AUS: दिनेश कार्तिक के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सुनील गावस्कर के दो टूक, गुस्से में कहीं ये बड़ी बातें
IND vs AUS: दिनेश कार्तिक के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सुनील गावस्कर के दो टूक, गुस्से में कहीं ये बड़ी बातें

दिनेश कार्तिक ने आइपीएल 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन देखकर एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया है। आईपीएल में उनकी मेहनत का फल है। उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल कर मिला है। कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए इस साल फिनिशर की भूमिका निभाई थी। वो टीम इंडिया में भी यही काम कर रहे हैं। कार्तिक को आखिरी तीन चार ओवर में पारी को फर्निशिंग देते हैं।

कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि जल्दी विकेट गिरने के बाद अंतिम ओवरों तक के लिए रोका जाता है। टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं और मीडिया को सलाह देते हुए बड़ी-बड़ी बातें हैं।

Read More : दिनेश कार्तिक की वजह से इन 3 युवा विकेटकीपरों पर छाए संकट के बादल, टूट गया टी20 वर्ल्डकप खेलने का सपना

जब दिनेश कार्तिक के ऊपर दिया गया था अक्षर पटेल को मौका

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुछ ऐसा देखने को मिला था कि जब 14 ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक की ऊपर पटेल को भेजा गया था। जिस पर सुनील गावस्कर बुरी तरीके से भड़क गए और उन्होंने कहा है कि अगर कार्तिक अक्षर से बेहतर बल्लेबाज हैं तो उन्हें ऊपर खेलने का मौका भी मिलना चाहिए।

हमें सिद्धांत से नहीं जाना चाहिए

dinesh karthik
dinesh karthik

स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत करते हुए लिटिल मास्टर यानी कि सुनील गावस्कर ने कहा है कि “अगर आपको ऐसा लगता है कि कार्तिक अक्षर पटेल से बेहतर बल्लेबाज हैं। तो उन्हें बल्लेबाजी में भी ऊपर मौका मिलना चाहिए चाहे वह 12 या 13 ओवर में ही क्यों ना हो। केवल आखिरी तीन चार ओवर के लिए आने के बारे में यह सब उस तरह की चीज नहीं है। जिसे देखा जाना चाहिए हमें सिद्धांत में नहीं जाना चाहिए।

अंग्रेजी क्रिकेट का दिया उदाहरण

उन्होंने आगे कहा है कि यदि आप देखेंगे कि सिद्धांतों के साथ ना जाने से अंग्रेजी क्रिकेट में कैसे बदलाव हुए हैं। तो वह खुलकर क्रिकेट खेलते हैं वह सिद्धांत में नहीं करते हैं कि ऐसा होने से ऐसा हो सकता है उनके क्रिकेट में अंतर और उनके परिणामों में अंतर आप लगातार देख रहे हैं। भारत को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वह सिद्धांतों के जाल में ना फंसे और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए ही निर्णय लें।

Read More : क्या सच में दिनेश कार्तिक को अपने रास्ते का काटा मानते है पंत, पत्रकार के सवाल का दिया मजेदार जवाब