दिनेश कार्तिक की वजह से इन 3 युवा विकेटकीपरों पर छाए संकट के बादल, टूट गया टी20 वर्ल्डकप खेलने का सपना
दिनेश कार्तिक की वजह से इन 3 युवा विकेटकीपरों पर छाए संकट के बादल, टूट गया टी 20 वर्ल्डकप खेलने का सपना

दिनेश कार्तिक: T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली है। टीम इंडिया इस खिताब को जीतने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। हालांकि बीसीसीआई ने भी बीते सोमवार देर शाम अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। टीम में रोहित शर्मा को कप्तान और केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भी टीम में जगह दी गई है।

ऐसे में दिनेश कार्तिक के चयन से वर्ल्ड कप 2022 में जगह बनने की दौड़ में शामिल कई खिलाड़ियों का सपना बुरी तरह से टूट गया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं तीनों के बारे में कार्तिक की वजह से वर्ल्ड कप में अपनी जगह को बनाने में असफल हुए हैं।

Read More : T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज करा सकते है अपनी एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में मैच को जिताने का रखते है दम

ईशान किशन

टीम इंडिया के लिए पिछले कई मौकों पर विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन हैं। ऋषभ पंत के बाद टीम की दूसरी पसंद बनकर सबके सामने आए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भी दिखाई दिए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी उन्हें शामिल किया गया था हालांकि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। जिसके बाद उम्मीद की गई थी कि आगामी वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिलेगी लेकिन इस खिलाड़ी को एक बार फिर से नजरअंदाज किया गया।

संजू सैमसन

sanju samson
sanju samson

भारतीय टीम के लिए लंबे समय से T20 क्रिकेट खेल रहे संजू सैमसन को सिलेक्टर्स ने बड़े टूर्नामेंट से फिर से इग्नोर किया है। संजू लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन उनकी जगह कभी भी पक्की नहीं हो पाई है। हाल ही में आयरलैंड सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित किया था।

लेकिन फिर भी उन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया गया था ऐसे में सब को लग रहा था कि शायद संजू को वर्कर मौका मिलेगा। लेकिन एक बार फिर से उनका चयन नहीं किया गया है। टीम 2 विकेटकीपर के साथ में जा रही है संजू बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना एक बार फिर से टूट गया।

जितेश शर्मा

टीम इंडिया में अपनी जगह को लगातार पक्का करने की कोशिश कर रहा है। यह बल्लेबाज एक बार फिर से असफल साबित हुआ है। इस खिलाड़ी ने साल 2022 में अपना डेब्यू किया था। पंजाब किंग्स की तरफ से विकेट के पीछे खड़े रहने वाले जितेश शर्मा ने कई मौकों पर अपनी क्षमता दिखाई है। जितेश निचले क्रम पर आक्रमक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

आईपीएल में उन्होंने अभी तक 10 पारियों में 234 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 164 का रहा है। ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए आखिरी के ऊपर में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा विकेट के पीछे भी उन्होंने 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है जो कि इस टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता था।

Read More : T20 वर्ल्ड कप की टीम पर दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसा तंज, “अब सवाल मत करो……