SRH VS DC : “वो मेरा सिर झुकने नहीं देगा”, हैदराबाद को धूल चटाने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के मुरीद हुए वॉर्नर, तारीफ में कहीं ये बड़ी बात
By Manika Paliwal On April 25th, 2023

SRH VS DC : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज आईपीएल का 34 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद के बीच में खेला गया। जहां दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने निर्धारित ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर महज 137 रन बनाने का काम किया और दिल्ली की टीम को इस सीजन में दूसरी जीत हासिल हुई।
दिल्ली की जीत के बाद कप्तान वार्नर ने दिया बड़ा बयान
यहां बहुत अच्छा लगा, यह एक अद्भुत भीड़ है, वे हमेशा यहां आते हैं और समर्थन करते हैं। समर्थन के लिए धन्यवाद। खेल हमें चुनौती देता है, हमारे लिए दो अंक प्राप्त करना बहुत अच्छा है। दबाव में मुकेश का प्रदर्शन लाजवाब था. उन्हें और दो स्पिनरों को शाबाशी, वे हमारी चट्टान रहे हैं। ये दोनों अनुभवी गेंदबाज हैं, ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे।पहले दिन से वह (ईशांत) मुझसे कहता रहा कि क्या वह तैयार है। दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मैचों में बीमार थे
लेकिन इसका श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए काफी मेहनत की है। एक मौका मिलना और उसके जैसी तेज गेंदबाजी करना, यह असाधारण है। हमने इसके बारे में 5 में से 0 के अंत में बात की थी कि टीमें वहां से पहले जीत चुकी हैं। उम्मीद है कि हम इसे लगातार तीन बना सकते हैं। हमें सनराइजर्स के खिलाफ लगातार मैच खेलने हैं, इसलिए हमें फिर से शुरुआत करनी होगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त
टॉस जीतकर का मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर 21 रन बनाने में कामयाब हुए तो वही फिल सॉल्ट शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मिचेल मार्श ने 25 रन तो वही सरफराज खान ने 10 रन बनाने का काम किया। मनीष पांडे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली तो वही अहमद हकीम खान ने 4 रन अक्षर पटेल ने 34 रन तो वही रिपल पटेल 5 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए कुलदीप यादव ने 4 रन तो वही इशांत शर्मा 1 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट वॉशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लेने में कामयाब हुए।