IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर के साथ कौन होगा दूसरा सलामी बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

आईपीएल के शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है । दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज होने से पहले सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। सभी टीमों ने अपने कॉमिनेशन को बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक इस बार दिल्ली की ओपनिंग में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं तो कैसा होगा दिल्ली का ओपनिंग क्रम आइए जानते हैं।

Read More : आईपीएल 2023 के लिए ये तीन ओपनिंग कोम्बिनेशन मैदान में उतार सकती है राजस्थान रॉयल्स

कुछ ऐसी हो सकती है दिल्ली की सलामी जोड़ी

दरअसल आईपीएल मैच बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी से ओपनिंग को करते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन उसको लेकर के अब दिल्ली फ्रेंचाइजी क्लियर नहीं हो पाई है। इसको लेकर टीम मैनेजमेंट दो हिस्सों में बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जहां एक तरफ टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने मिचेल मार्श टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की बात कही है

तो वहीं दूसरी तरफ टीम के डायरेक्टर गांगुली ने पृथ्वी शॉ का बचाव किया है और कहां है कि पृथ्वी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह अपनी बल्लेबाजी की क्षमता से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का मध्यक्रम

पिछली बार की तरह इस बार मिचेल मार्श नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने T20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी उन्होंने टीम के लिए फाइनल में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था और जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की तरह ही परफॉर्म करना होगा। इस बार मिचेल मार्श के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए विदेशी बल्लेबाज के तौर पर रोवमेन पॉवेल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर मध्यक्रम में काफी दबाव दिखाई देगा।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रुसो।

Read More : IND VS AUS: शमी-अश्विन की तूफानी गेंदबाजी का शिकार हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, पहले दिन 263 रन पर सिमटी कंगारू टीम