LSG vs PBKS: पंजाब पर बड़ी जीत के बाद राहुल ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट
LSG vs PBKS: पंजाब पर बड़ी जीत के बाद राहुल ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

RR VS LSG : आईपीएल 2023 का 26 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच में खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ तो बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को जीतने के लिए बहुत ही आसान सा यानी कि 155 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करने में राजस्थान की टीम नाकामयाब रही और आखरी में लखनऊ की टीम ने राजस्थान को 10 रनों से करारी शिकस्त दी।

Read More : इन 2 ओपनिंग कॉम्बिनेशन को आईपीएल 2023 के लिए आजमा सकती है आरसीबी, आप भी डाल लीजिए एक नजर

जीत के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

“मैं अपने साथियों के एक थ्रो से टकरा गया, इसलिए स्पष्ट रूप से कप्तान के रूप में कुछ गलत कर रहा हूं। 10 ओवर में, मुझे और काइल को जो संदेश भेजा गया था वह था 160 इस ट्रैक पर एक अच्छा कुल होगा, उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाया। हम 10 रन कम बना पाए लेकिन गेंद से भरपाई कर ली। और कोई ओस नहीं थी इसलिए इसे दोनों टीमों के लिए उचित बना दिया। हमने कल यहां मैच खेला और देखा कि 180 एक पार स्कोर होगा,

लेकिन बोल्ट के पहले ओवर में ही मैंने और काइल ने बातचीत की और महसूस किया कि यह 180 विकेट नहीं है। गेंद थोड़ी नीची रह रही थी इसलिए हमने पावरप्ले में खुद को समय दिया। हो सकता है कि अगर हम थोड़ा और बेहतर खेलते तो हमें 170 रन भी मिल जाते। मुझे लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर से रन आउट, और बैक टू बैक दो विकेट गिरने से विपक्ष को मौका मिलता है। हम जानते हैं कि राजस्थान के साथ उनकी ताकत उनके शीर्ष चार हैं, इसलिए हमें उन्हें आउट करने के लिए अपनी योजना बनाने की जरूरत थी।” 

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने राजस्थान को दी शिकस्त

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए केएल राहुल और कायल मेयर से लखनऊ को काफी धीमी शुरुआती 7 ओवर में दोनों केवल 45 रन ही जोड़ पाए जिसके बाद दोनों ने गियर बदलाव और अगले 2 ओवर में कितने रन बनाए हालांकि सेना लेट को बढ़ाने के चक्कर में कप्तान राहुल 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। बता दें कि आई उसने 1 रन तो वही दीपक हुड्डा 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे कायल ले आई पी एल 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और वह तुरंत आउट हो गए बता दें कि खिलाड़ी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली ।

स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर 21 रन तो वहीं पूरन ने 20 गेंदों पर 29 रन बनाने का काम किया कुणाल पांड्या ने 2 गेंदों पर 4 रन तो वही युद्धवीर सिंह ने 1 गेंदों पर 1 रन बनाया। बात अगर गेंदबाजी की करें तो अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों की कैसी रही स्थिति, कौन सी टीम मजबूत, और कौन है सबसे अधिक कमजोर